झारखंड: कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण से पहली मौत, राज्य में जीनोम सिक्वेंसिंग की एक भी मशीन नहीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 31, 2021 07:53 AM2021-12-31T07:53:06+5:302021-12-31T07:55:58+5:30

झारखंड में इस समय कोविड-19 के कुल 929 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं संक्रमण से अभी तक कुल 5143 मरीजों की मौत हुई है। 

jharkhand first death due to infection in third wave of covid-19 not a single genome sequencing machine in the state | झारखंड: कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण से पहली मौत, राज्य में जीनोम सिक्वेंसिंग की एक भी मशीन नहीं

झारखंड: कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण से पहली मौत, राज्य में जीनोम सिक्वेंसिंग की एक भी मशीन नहीं

Highlights राज्य में फिलहाल जीनोम सिक्वेंसिंग की एक भी मशीन नहीं हैझारखंड में ओमीक्रोन की जांच के लिए नमूने ओडिशा भेजे जाते हैंराज्य में संक्रमण से अभी तक कुल 5143 मरीजों की मौत हुई है

रांचीः झारखंड में 22 दिसंबर से औपचारिक रूप से कोविड की तीसरी लहर की घोषणा होने के बाद राज्य में संक्रमण से मौत का पहला मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में गुरुवार को संक्रमण के 482 नये मामले आए हैं जिनमें से 246 प्रांतीय राजधानी रांची से हैं।

राज्य में कोविड नियंत्रण के लिए बने कार्यबल के नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रवीण कर्ण ने बताया कि आज तड़के रांची के राज अस्पताल में 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई, वह कोरोना वायरस से संक्रमित थी। उन्होंने बताया कि अन्य बीमारियों से पीड़ित महिला को 27 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि बाद में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उनकी आज तड़के मौत हो गई।

गौरतलब है कि इससे पहले 14 दिसंबर को राज्य में कोविड से एक व्यक्ति की मौत हुई थी। कोरोना वायरस के नये स्वरुप ओमीक्रोन के संबंध में सवाल करने पर रांची के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विनोद कुमार ने बताया कि राज्य में फिलहाल जीनोम सिक्वेंसिंग की एक भी मशीन नहीं है, इसलिए नमूनों को जांच के लिए ओडिशा भेजा जाता है। उन्होंने बताया कि ओडिशा से रिपोर्ट आने में 15 दिन से एक महीने का वक्त लगता है, इसलिए राज्य में अभी तक किसी के ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है।

झारखंड में इस समय कोविड-19 के कुल 929 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं संक्रमण से अभी तक कुल 5143 मरीजों की मौत हुई है। 

Web Title: jharkhand first death due to infection in third wave of covid-19 not a single genome sequencing machine in the state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे