Jamshedpur East Trend: सीएम रघुबर दास सबसे आगे, बीजेपी के बागी सरयू राय नंबर दो पर, कांग्रेस गौरव वल्लभ चौथे स्थान पर पिछड़े

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 23, 2019 10:15 AM2019-12-23T10:15:01+5:302019-12-23T10:29:02+5:30

 झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार ने यह जानकारी दी। प्रारंभिक रुझानों के अनुसार, 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा के लिए मतगणना जारी है। रुझानों में देखा जाए तो सीएम दास को 4153 वोट मिले है, वह सबसे आगे है। वहीं सरयू राय को 3811 वोट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। 

Jharkhand Election Results: Former BJP leader Saryu Rai is giving competition to CM Das on Jamshedpur East | Jamshedpur East Trend: सीएम रघुबर दास सबसे आगे, बीजेपी के बागी सरयू राय नंबर दो पर, कांग्रेस गौरव वल्लभ चौथे स्थान पर पिछड़े

जमशेदपुर पूर्व पर कांटे की टक्कर।

Highlightsभाजपा के सूत्रों ने बताया कि पार्टी के नेता जेपी माथुर ने आज्सू से सरकार गठन के लिए संपर्क साधा है। प्रतिष्ठित मानी जाने वाली रांची विधानसभा सीट पर भाजपा के सीपी सिंह आगे चल रहे हैं।

झारखंड विधानसभा चुनावों की मतगणना के सोमवार सुबह दस बजे तक मिले प्रारंभिक रुझानों के अनुसार मुख्यमंत्री रघुवर दास जमशेदपुर पूर्व विधानसभा सीट पर आगे चल रहे हैं।

हालांकि भाजपा के बागी नेता सरयू राय सीएम रघुवर दास को कांटे की टक्कर दे रहे हैं। झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार ने यह जानकारी दी। प्रारंभिक रुझानों के अनुसार, 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा के लिए मतगणना जारी है। रुझानों में देखा जाए तो सीएम दास को 4153 वोट मिले है, वह सबसे आगे है। वहीं सरयू राय को 3811 वोट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। 

मुख्यमंत्री रघुवर दास जमशेदपुर पूर्व विधानसभा सीट पर, हेमंत सोरेन बरहेट विधानसभा सीट पर, बाबूलाल मरांडी कोडरमा की धनवार विधानसभा सीट पर और प्रतिष्ठित मानी जाने वाली रांची विधानसभा सीट पर भाजपा के सीपी सिंह आगे चल रहे हैं। झामुमो प्रमुख हेमंत सोरेन अपनी दूसरी विधानसभा सीट दुमका में भाजपा उम्मीदवार लुईस मरांडी से तीन हजार मतों से पीछे चल रहे हैं। सिल्ली विधानसभा सीट पर आज्सू प्रमुख सुदेश महतो भी झामुमो उम्मीदवार से पीछे चल रहे हैं। इस बीच भाजपा के सूत्रों ने बताया कि पार्टी के नेता जेपी माथुर ने आज्सू से सरकार गठन के लिए संपर्क साधा है। 

Web Title: Jharkhand Election Results: Former BJP leader Saryu Rai is giving competition to CM Das on Jamshedpur East

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे