लाइव न्यूज़ :

झारखंड चुनाव: पहले चरण की अधिसूचना जारी होते ही धनबल का खेल शुरू, कारों में से 15 लाख रु. से ज्यादा बरामद

By एस पी सिन्हा | Updated: November 7, 2019 02:03 IST

प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़वा जिला के मेराल प्रखंड में एक कार की जांच के दौरान उसमें से 15 लाख रुपये निकले और दूसरी एक और कार से 1.5 लाख रुपये बरामद हुए. पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो रुपये ले जा रहे लोगों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसके बाद पुलिस ने पैसे जब्त कर लिये.

Open in App
ठळक मुद्देझारखंड में विधानसभा चुनाव की आज पहली अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस तरह से बुधवार से पहले चरण के लिए नामांकण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इसके साथ ही अब धनबल का खेल शुरू हो गया है. इसी कड़ी में बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे झारखंड के गढ़वा जिला में 16.5 लाख रुपये जब्त किये गये हैं. दो अलग-अलग जगहों से ये पैसे बरामद हुए हैं. 

झारखंड में विधानसभा चुनाव की आज पहली अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस तरह से बुधवार से पहले चरण के लिए नामांकण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. वहीं इसके साथ ही अब धनबल का खेल शुरू हो गया है. इसी कड़ी में बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे झारखंड के गढ़वा जिला में 16.5 लाख रुपये जब्त किये गये हैं. दो अलग-अलग जगहों से ये पैसे बरामद हुए हैं. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़वा जिला के मेराल प्रखंड में एक कार की जांच के दौरान उसमें से 15 लाख रुपये निकले और दूसरी एक और कार से 1.5 लाख रुपये बरामद हुए. पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो रुपये ले जा रहे लोगों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसके बाद पुलिस ने पैसे जब्त कर लिये. बताया जाता है कि ये पैसे बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के किसी नेता का है. उधर, विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया सभी दलों में शुरू हो गई है.

गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीए और यूपीए दोनों में ही पेच फंस रहा है. इससे निबटने के लिए एनडीए में भाजपा ने जहां आजसू के साथ सीटों की अदला-बदली का फॉर्मूला बनाया है. वहीं, यूपीए में भी झामुमो ने नया गणित पेश किया है. भाजपा व आजसू में लोहरदगा, चंदनकियारी सीट पर मामला फंस रहा है.

भाजपा ने आजसू को इन दोनों सीटों के बदले हुसैनाबाद और पाकुड सीट देने की तैयारी की है. इधर, महागठबंधन में सीट शेयरिंग का पेंच फंसता हुआ दिख रहा है. इसको लेकर कांग्रेस और झामुमो में दिल्ली में बातचीत का दौर जारी है, लेकिन बात बनती हुई नहीं दिख रही.

झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की दोस्ती टूट के कगार पर पहुंच गई है. इस बीच झामुमो ने आखिरी कोशिश करते हुए कांग्रेस के सामने नया फार्मूला रखा है. इसके तहत झामुमो- 44, राजद- सात, कांग्रेस और वामदलों को 30 सीटें देने का प्रस्ताव है. झमुमो ने वामदलों को मनाने का जिम्मा कांग्रेस पर छोड़ दिया है. जिसके बाद झामुमो ने अपना रूख कड़ा कर लिया है. 

दरअसल, झामुमो, कांग्रेस को 28 से ज्यादा सीटें देने को तैयार नहीं है, जबकि कांग्रेस 30 सीट पर अड़ी हुई है. इस बीच झामुमो ने आरोप लगाया कि सीटों के बंटवारे को लेकर अब कांग्रेस वादाखिलाफी कर रही है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने झामुमो के सामने कुछ नए शर्त रख दिये हैं.

झामुमो कोटे की कुछ सीटों पर भी कांग्रेस की नजर है. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस राज्य में 28 से 30 सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर अड़ी हुई है. ऐसे में वामदलों के हिस्से कोई भी सीट मिलती नहीं दिख रही है. मासस ने दो और भाकपा- माले ने पांच सीटों की डिमांड रखी है.

इस बीच महागठबंधन बनने में देरी को देखते हुए सीपीआई ने भी 16 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. मतलब झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) की तरह सीपीआई ने भी अलग रास्ता अपना लिया है. इधर, कांग्रेस के अड़ियल रवैये पर झामुमो के नेता उसपर वादाखिलाफी का आरोप लगा रहे हैं.

झामुमो की दलील है कि उसने लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस के नेतृत्व को स्वीकार किया था, तब यह सहमति बनी थी कि विधानसभा का चुनाव झामुमो यानी हेमंत सोरेन के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. लेकिन अब कांग्रेस और दूसरे दल अपनी बात से पीछे हट रहे हैं. 

यहां बता दें कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व के मुद्दे पर ही झाविमो ने सबसे पहले महागठबंधन से अपना रास्ता अलग कर लिया था. जबकि लोकसभा चुनाव कांग्रेस, झामुमो, झाविमो और राजद ने महागठबंधन बनाकर लड़ा था.

जानकारों के अनुसार कांग्रेस विधानसभा चुनाव में बड़े नेताओं पर दांव लगाने की तैयारी में है. इसको लेकर पार्टी झामुमो से गांडेय, हटिया, घाटशिला, विश्रामपुर, मधुपुर और गुमला सीट चाहती है. लेकिन झामुमो इन्हें छोडने को तैयार नहीं है.

घाटशिला से प्रदीप बालमुचू, गांडेय से सरफराज अहमद, विश्रामपुरसे ददई दुबे, हटिया से सुबोधकांत सहाय, मधुपुर या महगामा से फुरकान अंसारी, सिसई से गीताश्री उरांव और गुमला से प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव को कांग्रेस मैदान में उतारना चाहती है.

इसके अलावे इन सीटों पर भी कांग्रेस की दावेदारी है-1.लोहरदगा, 2.पाकुड, 3.बरही, 4.जरमुंडी, 5.जामताडा, 6.पांकी, 7.कोलेबिरा, 8.बडकागांव, 9.जगन्नाथपुर, 10.डाल्टेनगंज, 11.जमशेदपुर पश्चिम, 12.जमशेदपुर पूर्व, 13.रामगढ़, 14.बेरमो, 15.धनबाद, 16.झरिया, 17.खिजरी, 18.विश्रामपुर, 19.कांके, 20.हटिया, 21.बोकारो, 22.महगामा, 23.बाघमारा, 24.मनिका, 25.चतरा, 26.सिसई, 27.सिमरिया, 28.देवघर, 29.सिमडेगा, 30.गांडेय, 31.घाटशिला, 32.गुमला, और मधुपुर.

इस बीच प्रदेश कांग्रेस ने सूबे के सभी 81 सीटों के लिए तीन-तीन उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार कर आलाकमान को भेज दिया है. अब दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में प्रत्याशियों पर फैसला लिया जाएगा.

टॅग्स :झारखंड विधानसभा चुनाव 2019झारखंडझारखंड मुक्ति मोर्चाभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की