Jharkhand Election Exit polls: झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, पांचवें चरण की वोटिंग के बाद आज शाम एग्जिट पोल
By विनीत कुमार | Updated: December 20, 2019 15:46 IST2019-12-20T15:46:01+5:302019-12-20T15:46:01+5:30
Jharkhand Election 2019 Exit polls: झारखंड चुनाव के नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे। इससे पहले आज पांचवें चरण के मतदान के बाद एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे।

Jharkhand Election Exit polls: झारखंड में किसकी बनेगी सरकार
Jharkhand Election 2019 Exit polls: झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण के तहत वोटिंग के बाद आज शाम तमाम टीवी चैनलों के एग्जिट पोल आएंगे। झारखंड के 81 विधानसभा सीटों में से 65 के लिए चार चरणों में वोटिंग हो चुकी थी। वहीं, 16 सीटों पर आज वोटिंग जारी है। अंतिम चरण में 236 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होगा। इन 16 सीटों में से सात सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित हैं।
वर्ष 2014 के विधानसभा चुनावों में इनमें से छह सीटें झामुमो ने और पांच बीजेपी ने जीती थीं। झारखंड चुनाव के नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे। झारखंड चुनाव इस बार पांच चरणों में हुए और पहले चरण के लिए मतदान 30 नवंबर को हुआ था। बता दें कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार सर्वेक्षण और एग्जिट पोल पर चुनाव प्रक्रिया खत्म होने तक पाबंदी है। झारखंड विधानसभा का कार्यकाल अगले साल पांच जनवरी को खत्म हो रहा है।
झारखंड में पांच चरणों में चुनाव
चुनाव आयोग ने 1 नवंबर को राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा की थी। पहले चरण में 13 विधानसभा सीटों पर 30 नवंबर को मतदान हुए। इसके बाद दूसरे चरण में 20 सीटों के लिये सात दिसंबर, तीसरे चरण में 17 सीटों के लिये 12 दिसंबर को, चौथे चरण में 15 सीटों के लिये 16 दिसंबर को मतदान हुए। पांचवें और आखिरी चरण में 16 सीटों के लिये 20 दिसंबर को मतदान जारी है।
इससे पहले 2009 और 2014 में भी झारखंड में पांच चरण में ही चुनाव हुआ था। झारखंड में विधानसभा की कुल 81 सीटों में से नौ सीटें अनुसूचित जाति और 28 सीटें अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिये आरक्षित हैं।