कोरोना संक्रमित मां की अर्थी को कंधा देने वाले 5 बेटों की मौत, छठे की हालत गंभीर, 15 दिनों में धनबाद के इस परिवार पर टूटा कहर
By पल्लवी कुमारी | Updated: July 21, 2020 09:04 IST2020-07-21T09:04:08+5:302020-07-21T09:04:08+5:30
भारत में कोरोना वायरस के 11,55,191 मामले हैं और 28,084 लोगों की मौत हुई है। देश में कोविड-19 से 7,24,578 लोग ठीक हो गए हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर
धनबाद: भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है। ऐसे में झारखंड के धनबाद से झकझोर देने वाली खबर आई है। धनबाद के कतरास इलाके में कोरोना संक्रमण की वजह से सिर्फ 15 दिनों में एक परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है। और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस परिवार में सबसे पहले 4 जुलाई को 88 वर्षीय मां का निधन हुआ। जांच के बाद पता चला कि वह कोरोना संक्रमित थी। मां की अर्थी को कंधा देने के बाद पांच बेटों की मौत हो गई। छठे बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं इस परिवार के कुछ और लोगों की तबीयत भी खराब है। मां की मौत के बाद एक-एक कर बेटों में कोरोना फैल गया, जिसके बाज सबकी मौत हुई। पांचवें बेटे की मौत सोमवार (20 जुलाई) को हुई है।
कई मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि ये भारत का सम्भवत पहला मामला है, जब सिर्फ 15 दिनों में ही एक ही परिवार के छह लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई हो। ये मामला धनबाद के कतरास का है। जहां, रानी बाजार में रहने वाले एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। 15 दिनों में इस परिवार के छह लोगों की मौत हुई है।
20 जुलाई को हुई पांचवें बेटे की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत
आखिरी मौत सोमवार (20 जुलाई) को कोरोना संक्रमण से हुई। सबसे पहले 4 जुलाई 2020 को 88 वर्षीय मां का निधन बोकारो के एक नर्सिंग होम में हुआ। महिला के निधन के बाद कोविड-19 जांच में पाया गया कि वह कोरोना संक्रमित थी। जिसके बाद उनके सारे बेटों ने अपनी मां की अर्थी को कंधा दिया था।
जिसके बाद उनके पहले बेटे की मौत रांची के रिम्स अस्पताल में कोविड-19 की वजह से हुई। जिसके कुछ ही दिन बाद दूसरे बेटे का केंद्रीय अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया।
तीसरे बेटे की मौत धनबाद के एक निजी क्वारंटीन सेंटर में हुई। अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद शख्स का ड्राइवर उन्हें धनबाद के सरकारी अस्पताल पीएमसीएच ले गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत बता दिया।
16 जुलाई को चौथे बेटे का भी टीमएच जमशेदपुर में निधन हो गया। वहीं पांचवां बेटा भी धनबाद के कोविड अस्पताल में रेफर करने के बाद रिम्स रांची में भर्ती था, जहां सोमवार (21 जुलाई) को उसकी मौत हो गई थी।
जून महीने में महिला दिल्ली से शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए कतरास स्थित अपने घर आई थी। शादी समारोह के दौरान की महिला की तबीयत खराब हो गई थी।
भारत में कोरोना वायरस 11,55,191 मामले, 28,084 लोगों की कोरोना से मौत
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (COVID19) के 37,148 मामले सामने आए हैं और 587 मौतें हुई हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 11,55,191 हो गई है, जिसमें 4,02,529 एक्टिव केस हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, 7,24,578 लोग ठीक हो चुके हैं। 28084 लोगों की मौत हुई है।

