मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया निर्देश- झारखंड में किसी भी प्रवासी को पैदल न चलना पड़े

By भाषा | Updated: May 16, 2020 22:49 IST2020-05-16T22:49:44+5:302020-05-16T22:49:44+5:30

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सभी अधिकारी पूरी संवेदनशीलता के साथ ऐसे सभी लोगों की पूरी देखभाल करते हुए समूह बनाएं, उनकी स्वास्थ्य जाँच कर बसों व अन्य बड़े वाहनों द्वारा उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाएं।’’

Jharkhand CM Hemant Soren gives instructions- Help migrant Labourers, provide them food, buses | मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया निर्देश- झारखंड में किसी भी प्रवासी को पैदल न चलना पड़े

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन। (फाइल फोटो)

Highlightsझारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को निर्देश दिया कि सभी जिले के अधिकारी एवं झारखण्ड पुलिस यह सुनिश्चित करे कि कोई भी व्यक्ति चाहे वो झारखण्ड का हो या दूसरे राज्य का वह झारखण्ड में पैदल अपने गंतव्य को ना जाये। झारखंड सरकार के प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज इस सिलसिले में अधिकारियों को निर्देश जारी किया।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को निर्देश दिया कि सभी जिले के अधिकारी एवं झारखण्ड पुलिस यह सुनिश्चित करे कि कोई भी व्यक्ति चाहे वो झारखण्ड का हो या दूसरे राज्य का वह झारखण्ड में पैदल अपने गंतव्य को ना जाये।

झारखंड सरकार के प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज इस सिलसिले में अधिकारियों को निर्देश जारी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सभी अधिकारी पूरी संवेदनशीलता के साथ ऐसे सभी लोगों की पूरी देखभाल करते हुए समूह बनाएं, उनकी स्वास्थ्य जाँच कर बसों व अन्य बड़े वाहनों द्वारा उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाएं।’’

सोरेन ने कहा, ‘‘अन्य राज्य के प्रवासियों का भी पूरा ख्याल रखते हुए उन्हें उनके गृह राज्य के नोडल पदाधिकारी से सम्पर्क करके सुरक्षित भेजने का प्रबंध करें। झारखंड की सीमा में किसी भी श्रमिक को कोई परेशानी ना हो, इसका पूरा ध्यान रखना हमारा कर्त्तव्य है।’’

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पुलिस महानिदेशक एम वी राव ने सभी पुलिस अधीक्षक एवं वरीय पुलिस अधीक्षकों को अपने उपायुक्तों से समन्वय स्थापित करके निर्देशों का अनुपालन प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया। 

Web Title: Jharkhand CM Hemant Soren gives instructions- Help migrant Labourers, provide them food, buses

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे