झारखंड: जिन लोगों को सीएम ने बांटा राशन, उनमें शामिल थी संक्रमित महिला, हेमंत सोरेन समेत कई अधिकारियों पर मंडरा रहा कोरोना का खतरा

By एस पी सिन्हा | Published: April 19, 2020 07:53 AM2020-04-19T07:53:37+5:302020-04-19T07:53:37+5:30

हिंदपीढ़ी के आठ हजार लोगों के लिए मुख्यमंत्री आहार के राशन किट का वितरण समारोह आयोजित किया गया था, इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कई अधिकारी शामिल हुए थे. बाद में पता चला कि कोरोना संक्रमित महिला भी इसी आयोजन में राशन लेने पहुंची थी.

Jharkhand: CM Hemant Soren distributes ration to Coronavirus infected woman | झारखंड: जिन लोगों को सीएम ने बांटा राशन, उनमें शामिल थी संक्रमित महिला, हेमंत सोरेन समेत कई अधिकारियों पर मंडरा रहा कोरोना का खतरा

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन। (फाइल फोटो)

Highlightsझारखंड में जारी कोरोना के कहर के बीच अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भी संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है.मुख्यमंत्री द्वारा जिन लोगों को राशन बांटा गया, उनमें से एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई.

झारखंड में जारी कोरोना के कहर के बीच अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भी संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है. दरअसल, शुक्रवार को हिंदपीढ़ी के आठ हजार लोगों के लिए मुख्यमंत्री आहार के राशन किट का वितरण समारोह आयोजित किया गया था, इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे, एसएसपी और सिविल सर्जन सहित कई अधिकारी लंबे समय तक वहां मौजूद रहे थे. ऐसे में इस कार्यक्रम में मौजूद दर्जनभर से अधिक अधिकारियों पर भी संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है।

यहां बता दें कि रांची में जो तीन कोरोना पीड़ित मरीज मिले हैं, उन मरीजों में हिंदपीढ़ी की एक महिला भी शामिल है, जिसका तीन दिन पहले रांची सदर अस्पताल में प्रसव हुआ था. 

इस महिला के संक्रमित मिलने के बाद अब मुख्यमंत्री से लेकर सिविल सर्जन तक पर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. साथ ही अस्पताल के सभी चिकित्सक, नर्स आदि भी जांच के घेरे में आ गए हैं. 

दरअसल महिला के भर्ती रहने के दौरान रांची सिविल सर्जन डॉ. वीबी प्रसाद ने भी किचन के उन्हीं कर्मचारियों के हाथ से भोजन किया था, जो लगातार महिला की तीमारदारी में जुटे थे. ऐसे में अगर सिविल सर्जन संक्रमित पाए गए तो खतरे का दायरा बहुत बड़ा हो सकता है. 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार्यक्रम के दौरान कई मौके ऐसे आए जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उपायुक्त, सिविल सर्जन और अन्य अधिकारियों के बीच का फासला काफी कम था. इसे लेकर अब पूरे सरकारी अमले की चिंता बढ़ गई है.

यहां उल्लीखनीय है कि झारखंड में अब कोराना मरीजों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है. हिंदपीढ़ी में कोरोना पीड़ितों की संख्या 17 तक पहुंच गई है. इस तरह, झारखंड का यह जिला पहली बार लार्ज आउटब्रेक के हॉट स्पॉट (रेड जोन) जिले में शामिल हो गया है.
 

Web Title: Jharkhand: CM Hemant Soren distributes ration to Coronavirus infected woman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे