झारखंड विधानसभा चुनाव: चौथे चरण का मतदान खत्म, 62.46 प्रतिशत मतदान, 15 सीट, 23 को मतगणना

By भाषा | Updated: December 16, 2019 20:23 IST2019-12-16T20:23:11+5:302019-12-16T20:23:11+5:30

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। उन्होंने कहा कि इसमें 47 लाख से अधिक मतदाताओं में से 62.46 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

Jharkhand Assembly Elections: Fourth phase voting ends, 62.46 percent polling, 15 seats, 23 votes counted | झारखंड विधानसभा चुनाव: चौथे चरण का मतदान खत्म, 62.46 प्रतिशत मतदान, 15 सीट, 23 को मतगणना

मतदान के लिए कुल 6,101 मतदान केंद्र बनाए गए।

Highlightsसर्द हवाओं के बावजूद मतदान केंद्रों के बाहर दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों समेत अन्य मतदाताओं की लंबी कतारें लगी थीं। राज्य के 15 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 47,85,009 मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए योग्य थे।

झारखंड विधासभा चुनाव के तहत सोमवार को चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया, जिसमें 62.46 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

चौथे चरण में 15 सीटों के लिए मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। उन्होंने कहा कि इसमें 47 लाख से अधिक मतदाताओं में से 62.46 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

अंतिम मतदान प्रतिशत अभी बढ़ने की संभावना है। सर्द हवाओं के बावजूद मतदान केंद्रों के बाहर दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों समेत अन्य मतदाताओं की लंबी कतारें लगी थीं। इस चरण में राज्य के चार जिलों-गिरिडीह, देवघर, धनबाद और बोकारो की देवघर (एससी), जामुआ (एससी), चंदनकियारी (एससी), मधुपुर, बागोडार, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, बोकारो, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी और बाघमारा के लिए मतदान हुआ। जामुआ, बागोडार, गिरिडीह, डुमरी और टुंडी विधानसभा सीटों पर अपराह्न तीन बजे मतदान समाप्त हो गया जबकि शेष निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान पांच बजे तक चला।

झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि राज्य के 15 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 47,85,009 मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए योग्य थे। इनमें 22,44,134 महिलाएं और 81 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि आज हुए मतदान के लिए कुल 6,101 मतदान केंद्र बनाए गए।

चौबे ने बताया कि चौथे चरण के मतदान के दौरान 2,122 चुनाव बूथों पर वेबकास्टिंग की गई, जबकि 70 बूथों पर केवल महिला कर्मियों की तैनाती थी। चार सीटों पर एक से अधिक ईवीएम का इस्तेमाल किया गया जहां 16 से अधिक उम्मीदवार मैदान में थे। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 9,902 बैलट यूनिट, 7,628 कंट्रोल यूनिट और 7,931 वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल किया गया।

चौथे चरण में 23 महिला प्रत्याशियों सहित कुल 221 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। बोकारो सीट पर सबसे ज्यादा 25 उम्मीदवार हैं। मधुपुर सीट पर राज्य के श्रम मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार राज पालीवार का मुख्य मुकाबला झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार हुसैन अंसारी से है। वहीं, चंदनकियारी सीट पर मुख्य मुकाबला राजस्व मंत्री अमर कुमार बावरी और आजसू के उम्मीदवार उमाकांत रजक के बीच होने की संभावना है। झरिया सीट पर एक ही परिवार की दो महिलाओं के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल सकती है।

भाजपा ने जहां रागिनी सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं, कांग्रेस ने पूर्णिमा नीरज सिंह को टिकट दिया है। रागिनी भगवा पार्टी के मौजूदा विधायक संजीव सिंह की पत्नी हैं। सिंह अपने चचेरे भाई नीरज सिंह (कांग्रेस नेता) की हत्या के मामले में जेल में हैं।

धनबाद के टुंडी और सिंदरी तथा गिरिडीह निर्वाचन क्षेत्र के पिरटांड ब्लॉक में नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार की धमकी की परवाह न करते हुए मतदाता बड़ी संख्या में वोट डालने पहुंचे। प्रमुख माओवादियों के परिजनों और नक्सल हिंसा के पीड़ितों ने भी अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल किया।

एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली मिशिर बेस्रा के परिजनों ने पिरटांड के एक चुनाव बूथ पर मतदान किया। जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘इससे प्रतीत होता है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लोकतंत्र कायम रहा है।’’ माओवादियों द्वारा मारे गए कृपाल सिंह के परिजनों ने टुंडी स्थित एक बूथ पर मतदान किया। वहीं, बोकारो जिले के डुमरी विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए कतार में खड़े बरहान महतो नाम के 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। मौत का संभावित कारण दिल का दौरा बताया जा रहा है।

चंद्रपुर के खंड विकास अधिकारी एस मुर्मू ने बताया कि महतो खाल्चो गांव में बूथ नंबर 362 के सामने लगी लाइन में खड़े थे कि अचानक गिर गए और उनकी मौत हो गई। पांचवें एवं अंतिम चरण में 16 सीटों के लिए 20 दिसंबर को मतदान होगा। मतगणना 23 दिसंबर को होगी। वर्ष 2000 में झारखंड के गठन के बाद से आज्सू ने पहली बार अपने दम पर चुनाव लड़ा है। राज्य की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए 30 नवंबर से 12 दिसंबर तक पहले तीन चरणों में 50 सीटों पर मतदान हो चुका है। 

Web Title: Jharkhand Assembly Elections: Fourth phase voting ends, 62.46 percent polling, 15 seats, 23 votes counted

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे