Jharkhand Assembly Elections: चुनाव आयोग चाबुक!, झारखंड डीजीपी अनुराग गुप्ता को दिया हटाने का आदेश?, अनिल पालटा या प्रशांत सिंह हो सकते हैं डीजीपी

By एस पी सिन्हा | Updated: October 19, 2024 17:48 IST2024-10-19T17:48:02+5:302024-10-19T17:48:57+5:30

Jharkhand Assembly Elections: चुनाव आयोग ने पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता के खिलाफ मिली कुछ शिकायतों के बाद संज्ञान लिया है।

Jharkhand Assembly Elections EC orders immediate removal of Jharkhand’s acting DGP Anurag Gupta Anil Palta or Prashant Singh can be DGP | Jharkhand Assembly Elections: चुनाव आयोग चाबुक!, झारखंड डीजीपी अनुराग गुप्ता को दिया हटाने का आदेश?, अनिल पालटा या प्रशांत सिंह हो सकते हैं डीजीपी

file photo

Highlightsसबसे वरिष्ठ डीजीपी स्तर के अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी जाए।झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को होंगे। अजय कुमार सिंह की जगह झारखंड का कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था।

Jharkhand Assembly Elections: झारखंड में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही चुनाव आयोग एक्शन में आ गया है। चुनाव आयोग ने झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता को हटा दिया है और राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि वह जल्द से जल्द नए डीजीपी की नियुक्ति करे। आयोग ने यह भी निर्देश दिया है कि अनुराग गुप्ता की जगह उस विभाग में उपलब्ध सबसे वरिष्ठ डीजीपी स्तर के अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी जाए। सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग ने पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता के खिलाफ मिली कुछ शिकायतों के बाद संज्ञान लिया है।

झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को होंगे। 1990 बैच के आईपीएस अनुराग गुप्ता को अजय कुमार सिंह की जगह झारखंड का कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था। इससे पहले 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान अनुराग गुप्ता पर झामुमो के पक्ष में काम करने का आरोप लगा था और चुनाव आयोग ने उन्हें एडीजी स्पेशल पद से हटा दिया था।

इतना ही नहीं 2016 में झारखंड से राज्यसभा के चुनावों के दौरान भी उनके खिलाफ श‍िकायतें आई थीं। तब वे अतिरिक्त डीजीपी के पद पर तैनात थे। लोकसभा चुनाव के दौरान अनुराग गुप्ता को दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर कार्यालय में नियुक्त किया गया और चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक झारखंड लौटने पर रोक लगा दी गई थी।

अब एक बार फिर से झारखंड विधासनभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने बड़ा आदेश दिया है और झारखंड विधासनभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने कहा गया है। चुनाव आयोग ने अपने आदश में राज्य सरकार से शाम 7 बजे तक कार्रवाई की रिपोर्ट तलब करने को कहा है।

यानी शनिवार शाम 7 बजे तक का समय राज्य सरकार को दिया गया है। उल्लेखनीय है कि झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां राजनीतिक पार्टियों ने मतदाताओं को गोलबंद करना शुरू कर दिया है तो वहीं चुनाव आयोग ने भी निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

चुनाव में किसी तरह का कोई पक्षपात न हो इसको लेकर आयोग पूरी तरह से सख्त है। सूत्रों के मुताबिक अनुराग गुप्ता की जगह अनिल पालटा या प्रशांत सिंह को झारखंड का नया डीजीपी बनाया जा सकता है। गृह विभाग जल्द ही नए डीजीपी को लेकर अधिसूचना जारी कर सकता है।

Web Title: Jharkhand Assembly Elections EC orders immediate removal of Jharkhand’s acting DGP Anurag Gupta Anil Palta or Prashant Singh can be DGP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे