Jharkhand Assembly Election: वोटरों से सीधा संवाद करने उतरी बीजेपी, 'घर-घर रघुवर' अभियान किया शुरू 

By एस पी सिन्हा | Updated: September 9, 2019 17:13 IST2019-09-09T17:13:37+5:302019-09-09T17:13:37+5:30

Jharkhand Assembly Election: झारखंड में मतदाताओं को लुभाने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास की सरकार के विकास कार्यों को आधार बनाकर भाजपा ने इस अभियान का नाम 'घर-घर रघुवर' रखा है.

Jharkhand Assembly Election: BJP started to communicate directly with voters, Ghar-Ghar Raghuvar campaign | Jharkhand Assembly Election: वोटरों से सीधा संवाद करने उतरी बीजेपी, 'घर-घर रघुवर' अभियान किया शुरू 

File Photo

Highlightsझारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों को लेकर काफी दिनों से सक्रिय भाजपा अब विधिवत जमीनी लड़ाई के लिए मैदान में उतर गई है. भाजपा ने आज 'घर-घर रघुवर' अभियान की शुरुआत कर दी.

झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों को लेकर काफी दिनों से सक्रिय भाजपा अब विधिवत जमीनी लड़ाई के लिए मैदान में उतर गई है. भाजपा ने आज 'घर-घर रघुवर' अभियान की शुरुआत कर दी. इस अभियान के तहत मंत्री से लेकर आम कार्यकर्ता केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे. मतदाताओं से संवाद भी करेंगे. मुख्यमंत्री खुद 11 सितंबर को इस अभियान से जुड़ेंगे और खिजरी विधानसभा के मतदाताओं से मुखातिब होंगे.

झारखंड में मतदाताओं को लुभाने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास की सरकार के विकास कार्यों को आधार बनाकर भाजपा ने इस अभियान का नाम 'घर-घर रघुवर' रखा है. ऐसे में मुख्यमंत्री रघुवर दास के चेहरे को सामने रखकर सोमवार से भाजपा प्रत्यक्ष रूप से चुनाव प्रचार में उतर गई है. अभियान राज्य के प्रत्येक मंडल के प्रत्येक गांव तक आचार संहिता लागू होने तक चलेगा. 

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 सितंबर के दौरे के तत्काल बाद 15 सितंबर से 'जन आशीर्वाद यात्रा' निकाली जाएगी. इस यात्रा के दौरान पार्टी के शीर्ष नेता से लेकर आम कार्यकर्ता चुनाव में जीत के लिए अधिक से अधिक मतदाताओं से मिलकर उनका आशीर्वाद लेंगे. 

यहां बात दें कि इससे पूर्व पांच से आठ सितंबर तक भाजपा ने मंडल स्तर पर बड़े नेताओं के प्रवास का कार्यक्रम किया था, जिसमें मुख्यमंत्री से लेकर तमाम शीर्ष पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी. इस सम्मेलन के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनाव में उतरने के टिप्स भी दिए गए थे. 

वहीं, झारखंड में महिला मतदाताओं को लुभाते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि महिला शक्ति ही झारखंड में भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाएगी. इसके बूते ही राज्य का विकास भी तेज गति से हो रहा है. कई क्षेत्र में सखी मंडल की दीदियां बड़ी काम कर रही हैं. 

मुख्यमंत्री ने महिला कार्यकताओं से आह्वान किया कि वे झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस लें. उन्होंने महिला शक्ति को पार्टी की नीतियों तथा केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को हर घर तक पहुंचाने का टास्क दिया. 

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान सभी कार्यकर्ता भ्रम फैलाने वालों से सतर्क रहें और उसका मुंहतोड़ जवाब दें. उन्होंने कहा है कि राज्य में कांग्रेस और अन्य दलों का शासन रहा, लेकिन गरीबों के लिए किसी ने कोई काम नहीं किया. भाजपा की सरकार ने हर घर शौचालय का निर्माण करवाया. सरकार गरीबों को दो गैस सिलेंडर और चूल्हा दे रही है. इतना ही नहीं 50 लाख तक की संपत्ति की रजिस्ट्री महिलाओं के नाम पर महज एक रुपये में हो रही है.

Web Title: Jharkhand Assembly Election: BJP started to communicate directly with voters, Ghar-Ghar Raghuvar campaign

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे