लाइव न्यूज़ :

झारखंड और मेघालय में खदान दुर्घटना, 12 लोगों की मौत, कई अभी भी फंसे, राहत और बचाव तेज

By एस पी सिन्हा | Updated: January 22, 2021 19:03 IST

झारखंड में कोडरमा के फुलवरिया इलाके में बृहस्पतिवार को एक खदान धंसने से वहां अभ्रक के टुकड़े चुन रहे 12 से अधिक लोग दब गए.पुलिस ने यह जानकारी दी.

Open in App
ठळक मुद्देपुलिसकर्मी खदान में फंसे बाकी लोगों की तलाश कर रहे हैं।उपायुक्त ई खरमाल्की ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार को दिनेशलालु, सरकरी और रेयम्बई गांवों के निकट एक खनन स्थल पर हुई.कोडरमा पुलिस और वन विभाग की टीम देर शाम घटनास्थल पहुंची.

रांचीः झारखंड के कोडरमा जिला मुख्यालय से सटे फुलवरिया के जंगल में चाल धंसने से दर्जनभर से अधिक लोग दब जाने की सूचना है.

यहां माइका के खदान में अवैध खनन हो रहा था, इसी दौरान चाल धंस गया. जिसमें कई मजदूर खदान में दबे गए. मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले में एक खदान में हुई दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

कोडरमा में अब तक 6 शवों को बाहर निकाला जा चुका है. घटना की सूचना के बाद प्रशासनिक तंत्र सक्रिय हो गया और दबे हुए अन्य लोगों को निकालने के प्रयास किये जा रहे हैं, जबकि अन्य मजदूर घायल भी हैं. चाल धंसने के समय खदान संचालक मौजूद था. इस घटना के बाद वह फरार हो गया. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध खदान में रोजाना की तरह मजदूर ढिबरा निकाल रहे थे. इसी दौरान चाल धंस गई और उसकी चपेट में मजदूर आ गए. घटना गुरुवार देर शाम की है. वहीं जानकारी मिलते ही कोडरमा पुलिस और वन विभाग की टीम देर शाम घटनास्थल पहुंची. यह घटना कोडरमा के घने जंगल घटरवा माइंस की है.

रात भर घटना स्थल पर थाना प्रभारी और रेंजर जमे रहे. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए हैं. यही लोग मलबे में दबे लोगों और शवों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं. बताया जाता है कि फुलवरिया के जंगल में अवैध रूप से ढिबरा चुनने और निकालने का काम लंबे अरसे से चल रहा है.

ग्रामीणों के अनुसार किसी इस्लाम मियां का नाम इसमें सामने आया है. हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. ग्रामीणों ने बताया गया कि माइका खदान में अवैध उत्खनन कई सालों से हो रहा है. रोज की तरह ही खनन हो रहा था. लेकिन यह हादसा हो गया. 

थाना प्रभारी द्वारिका राम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि राहत एवं बचाव कार्य आज भी जारी रहा. दबे हुए लोगों को निकाला गया है, जिसमें कुछ की स्थिती गंभीर है. जिन्हें ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लोग मलबे में दबे लोगों और शवों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं.

हादसे के बाद अवैध खनन कराने वाला ठिकेदार फरार हो गया है. पुलिस के अधिकारी कैंप कर रहे है. खदान से निकले शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है कि इस खदान में आखिरकार कितने लोग थे. 

मेघालय में खदान दुर्घटना में छह लोगों की मौत

मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले में एक खदान में हुई दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उपायुक्त ई खरमाल्की ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार को दिनेशलालु, सरकरी और रेयम्बई गांवों के निकट एक खनन स्थल पर हुई.

उन्होंने कहा, ‘‘इस हादसे में छह लोगों की मौत हुई है. श्रमिक जब खदान में गड्ढा खोद रहे थे तो अचानक यांत्रिक संरचना ध्वस्त हो गई जिसके बाद वे एक गड्ढे में गिर गए और उनकी मौत हो गई.’’ अधिकारी ने बताया कि हादसे में मारे गये छह लोगों में से पांच की पहचान हो गई है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर पड़ोसी असम के रहने वाले थे.

उपायुक्त ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सकता है कि श्रमिक क्या कोयला खनन में लगे थे या पत्थर खनन गतिविधियों में लगे थे. पुलिस ने नियोक्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच जारी है। गौरतलब है कि दिसम्बर 2018 में राज्य में इसी तरह की एक खनन दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो गई थी.

टॅग्स :क्राइमझारखंडमेघालयहेमंत सोरेन
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टUP News: एटा में शादी समारोह में फायरिंग, 2 नाबालिगों को लगी गोली; मौत

क्राइम अलर्टTamil Nadu News: सरकारी स्कूल के छात्रों की आपस में भिड़त, 12वीं के छात्र की मौत

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: 6 दिन में 2000 से अधिक फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की, एयरपोर्ट जाने से पहले लेटेस्ट स्टेटस चेक कर लें

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

भारतनागपुर विधानमंडल शीतकालीन सत्रः 8000 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात, पक्ष-विपक्ष में इन मुद्दों पर टकराव

भारतदिल्ली-एनसीआर में जहरीले स्मॉग की चादर, कई इलाकों में एयर क्वालिटी बहुत खराब, देखिए लिस्ट

भारतSIR Registered: एसआईआर पर राजनीतिक विवाद थमने के नहीं दिख रहे आसार