झारखंड: चतरा की एसिड अटैक पीड़िता को इलाज के लिए रिस्म से एयरलिफ्ट करके एम्स भेजा गया

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 31, 2022 16:05 IST2022-08-31T16:01:43+5:302022-08-31T16:05:03+5:30

झारखंड सरकार ने बुधवार को चतरा की 17 साल की तेजाब पीड़िता को बेहतर इलाज की सुविधा देने के लिए रांची के रिस्म से एयरलिफ्ट करके दिल्ली के एम्स में पहुंचवाया है।

Jharkhand: Acid attack victim from Chatra was airlifted to AIIMS for treatment | झारखंड: चतरा की एसिड अटैक पीड़िता को इलाज के लिए रिस्म से एयरलिफ्ट करके एम्स भेजा गया

फाइल फोटो

Highlights17 साल की तेजाब पीड़िता को रांची के रिम्स से दिल्ली के एम्स में शिफ्ट किया गयाझारखंड सरकार ने बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कराकर उसे रांची से दिल्ली पहुंचवाया हैमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीड़िता के परिजनों को 1 लाख रुपये की सहायता राशि भी दी है

रांची: झारखंड के चतरा में तेजाब हमले से घायल हुई 17 साल की लड़की को बेहतर इलाजे के लिए रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) से दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में शिफ्ट किया गया है। जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार ने बुधवार को तेजाब पीड़िता बेहतर इलाज की सुविधा देने के लिए एयरलिफ्ट कराकर रांची से दिल्ली पहुंचवाया है।

इस संबंध में बताया जा रहा है कि बीते 5 अगस्त को तेजाब हमले में गंभीर रूप से जली हुई पीड़िता को अच्छे इलाज के लिए चतरा से रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था। रिम्स में पीड़िता का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर किये जाने का प्रस्ताव रखा था।

जिसके बाद राज्य सरकार द्वारा संचालित अस्पताल के मेडिकल बोर्ड ने मंगलवार को उसे परीक्षण रिपोर्टों के आधार पर रिस्म से एम्स में भर्ती किये जाने को मंजूरी दे दी। इस संबंध में झारखंड स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "तेजाब पीड़िता को अच्छी चिकित्सा सुविधा के लिए एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली भेजा गया है क्योंकि रिम्स के डॉक्टरों का मानना था कि उसे विशेष इलाज की जरूरत है।"

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को पीड़िता के बेहतर इलाज और उसके परिवार को हरसंभव सहायता देने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि सरकार ने घटना के फौरन बाद पीड़िता के परिवार से संपर्क किया और सारी स्थिति जानने-समझने के बाद उन्हें उचित चिकित्सा सुविधा देने की बात कही गई है और साथ में एक लाख रुपये की सहायता राशि भी दी गई है।

इस संबंध में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि 17 साल की पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर दिल्ली के बर्न वार्ड में भेजा गया है। पूरा प्रदेश भगवान से प्रार्थना है कि वह ठीक होने के बाद जल्द लौट आए।"

हादसे के बारे में पीड़िता की मां ने कहा, ''हमारे गांव ढेबो से करीब 2.5 किलोमीटर दूर रहने वाले आरोपी ने मेरी बेटी को मारने के लिए तेजाब से हमला किया है। हम सरकार से मांग कर रहे हैं कि उसे कड़ी से कड़ी सजा दे ताकि और किसी की बेटी के साथ ऐसा सलूक न हो। वह मेरी बेटी को पिछले दो-तीन महीने से लगातार परेशान कर रहा था।''

घटना के संबंध में चतरा के उपायुक्त अबू इमरान ने कहा कि पुलिस ने तेजाब हमले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया जारी है। जिला प्रशासन ऐसे अपराधियों को सजा दिलाने का हर संभव प्रयास करेगा। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

Web Title: Jharkhand: Acid attack victim from Chatra was airlifted to AIIMS for treatment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे