झारखंड: दुमका जेल में 50 कैदी कोरोना वायरस संक्रमित

By भाषा | Updated: August 30, 2020 05:13 IST2020-08-30T05:13:06+5:302020-08-30T05:13:06+5:30

इससे पूर्व दुमका सेन्ट्रल जेल के जेलर, उनके परिवार के सदस्य, जेल के कर्मचारी, सुरक्षा गार्ड और कैदियों समेत 22 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये थे।

Jharkhand: 50 prisoners in Dumka jail infected coronavirus | झारखंड: दुमका जेल में 50 कैदी कोरोना वायरस संक्रमित

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsदुमका जेल में शनिवार को 645 नमूनों की रिपोर्ट में संक्रमण नहीं होने की पुष्टि हुई।दुमका जेल में शनिवार को 65 लोगों की जाँच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई। सिविल सर्जन ने बताया कि दुमका केन्द्रीय कारावास में कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये 50 कैदियों में एक महिला भी शामिल है।

दुमका: दुमका केन्द्रीय जेल में बंद 50 कैदियों को कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है। दुमका के मुख्य चिकित्साधिकारी (सिविल सर्जन) अनंत कुमार झा ने बताया कि शनिवार को 50 कैदियों सहित दुमका जिले में एक दिन में अब तक सबसे अधिक 65 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं।

इससे पूर्व दुमका सेन्ट्रल जेल के जेलर, उनके परिवार के सदस्य, जेल के कर्मचारी, सुरक्षा गार्ड और कैदियों समेत 22 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये थे। झा ने बताया कि शनिवार को 645 नमूनों की रिपोर्ट में संक्रमण नहीं होने की पुष्टि हुई, वहीं 65 लोगों की जाँच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई।

सिविल सर्जन ने बताया कि दुमका केन्द्रीय कारावास में कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये 50 कैदियों में एक महिला भी शामिल है। भाषा, इन्दु , मानसी मानसी

Web Title: Jharkhand: 50 prisoners in Dumka jail infected coronavirus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे