बच्ची के साथ ड्यूटी करने वाली महिला कांस्टेबल को घर के पास मिला तबादला

By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Updated: October 30, 2018 09:27 IST2018-10-30T09:27:04+5:302018-10-30T09:27:19+5:30

Jhansi's Mom Cop: बीते दिनों सोशल मीडिया पर अपनी छोटी सी बच्ची को लेकर अपनी जिम्मेदारी निभाते इस महिला कांस्टेबल की तस्वीर ज़बरदस्त वायरल हो रही थी. उसको ईमानदारी और मुस्तैदी का इनाम मिला और उसका तबादला घर के पास कर दिया गया.

Jhansi's Mom Cop Archana Jayant With 6 month Baby At Work : woman police constable got transfer after viral picture on social media | बच्ची के साथ ड्यूटी करने वाली महिला कांस्टेबल को घर के पास मिला तबादला

महिला कांस्टेबल अर्चना जयंत

झांसी (यूपी), 29 अक्तूबर: एजेंसी ड्यूटी के दौरान छह माह की बच्ची को लेकर अपना कार्य मुस्तैदी से करने वाली महिला कांस्टेबल अर्चना जयंत की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूपी के पुलिस महानिदेशक ओ. पी. सिंह ने इस पर संज्ञान लेते हुए अर्चना का तबादला उसके घर के पास करने का आदेश दिया. 

ड्यूटी के दौरान भी मां की जिम्मेदारी और खाकी का फर्ज निभाने वाली महिला कांस्टेबल अर्चना की सोशल मीडिया पर फोटो तेजी से वायरल हुई थी. पुलिस महानिदेशक ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने अर्चना से बात की और उसका तबादला उसके घर के पास आगरा करने का आदेश दिया. सिंह ने कहा कि अर्चना का जज्बा पुलिस विभाग को प्रेरणा देने वाला है. इक्कीसवीं सदी की महिला का यह उत्कृष्ट उदाहरण है जो अपनी जिम्मेदारियों पर यकीन करती है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि अर्चना का परिवार आगरा में रहता है और उसकी ससुराल कानपुर में है. 

उसका पति गुड़गांव की एक निजी कंपनी में काम करता है. अर्चना ने आगरा में तबादले का विकल्प चुना. अर्चना की एक दस साल की बच्ची भी है. हर पुलिस लाइन में पालनाघर खोलने के लिए प्रेरित किया : झांसी जोन के पुलिस उप महानिरीक्षक सुभाष सिंह ने ड्यूटी के प्रति अर्चना के समर्पण की सराहना करते हुए उसे एक हजार रुपए नकद इनाम देने का ऐलान किया. उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि अर्चना के जज्बे ने उन्हें हर पुलिस लाइन में पालनाघर (क्रेच) खोलने की संभावना तलाशने के लिए भी प्रेरित किया है. एसएसपी (झांसी) विनोद कुमार सिंह ने कहा कि इस समय जिले में 350 महिला कांस्टेबल तैनात हैं, जिनमें सौ की स्थिति अर्चना की ही तरह है यानी वे अपने नन्हे बच्चे भी संभाल रही हैं और समर्पण के साथ ड्यूटी भी कर रही हैं.

बीते दिनों सोशल मीडिया पर अपनी छोटी सी बच्ची को लेकर अपनी जिम्मेदारी निभाते इस महिला कांस्टेबल की तस्वीर ज़बरदस्त वायरल हो रही थी. उसको ईमानदारी और मुस्तैदी का इनाम मिला और उसका तबादला घर के पास कर दिया गया.

English summary :
Jhansi's Mom Cop Archana Jayant with 6 month Baby At Work : woman police constable got transfer after viral picture on social media


Web Title: Jhansi's Mom Cop Archana Jayant With 6 month Baby At Work : woman police constable got transfer after viral picture on social media

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Jhansiझाँसी