लाइव न्यूज़ :

केंद्रीय मंत्रियों के ट्वीट पर चीन और पाकिस्तान ने भारत सरकार को निशाने पर लिया, जेवर हवाईअड्डे के लिए चीन और कोरिया की तस्वीरें इस्तेमाल करने का आरोप

By विशाल कुमार | Published: November 28, 2021 10:38 AM

चीन के सरकारी चाइना ग्लोबल टीवी नेटवर्क (सीजीटीएन) के प्रोडक्शन एडिटर शिन शिवेई ने शनिवार को कहा कि यह जानकर चौंक गए कि भारत सरकार के अधिकारियों को चीन बीजिंग डैक्सिंग अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की तस्वीरों का इस्तेमाल अपनी बुनियादी ढांचे की उपलब्धियों के प्रमाण के रूप में करना पड़ा।

Open in App
ठळक मुद्देगुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के जेवर हवाईअड्डे का शिलान्यास रखा।जेवर हवाईअड्डे के वीडियो में चीन और कोरियाई हवाईअड्डे की तस्वीरें इस्तेमाल करने का आरोप।माईजीओवी ने दोनों वीडियो को बाद में डिलीट कर दिया।

नई दिल्ली: बीते गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित जिस जेवर हवाईअड्डे का शिलान्यास रखा उसका वीडियो शेयर कर भारत सरकार और उसके मंत्री चीन के प्रोपगेंडा मशीनरी के निशाने पर आ गए हैं।

द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के सरकारी चाइना ग्लोबल टीवी नेटवर्क (सीजीटीएन) के प्रोडक्शन एडिटर शिन शिवेई ने शनिवार को कहा कि यह जानकर चौंक गए कि भारत सरकार के अधिकारियों को चीन बीजिंग डैक्सिंग अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की तस्वीरों का इस्तेमाल अपनी बुनियादी ढांचे की उपलब्धियों के प्रमाण के रूप में करना पड़ा।

शिन ने जिन ट्वीट को शेयर किया उसमें से एक केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर का ट्वीट शामिल है।

शिन ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि भारत सरकार के मंत्रियों के हैंडल न केवल चीन के बीजिंग अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की डिजाइन तस्वीरों को उनकी 'बुनियादी ढांचे की उपलब्धियों' के प्रमाण के रूप में पेश कर रहे हैं, बल्कि दक्षिण कोरिया की राजधानी के इंचियोन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भारत के नोएडा हवाई अड्डे के रूप में भी इस्तेमाल कर रहे हैं।

पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने भी शिन के ट्वीट को रिट्वीट कर भारत सरकार पर निशाना साधा।

दरअसल, बीते 24 नवंबर को माईजीओवी ने निर्माणाधीन जेवर हवाईअड्डे का एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें एक तस्वीर दक्षिण कोरिया के इंचियोन हवाईअड्डे से मिलती जुलती थी।

इसके बाद केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय की एजेंसियां, संस्कृति मंत्रालय के तहत गांधी स्मृति और दर्शन समिति, साथ ही साथ मंत्री अर्जुन मुंडा और बी.एल. वर्मा और अन्य भाजपा नेताओं और सांसदों ने माईजीओवी वीडियो को ट्वीट किया। माईजीओवी ने तब से वीडियो को हटा दिया है। वर्मा का ट्वीट भी अब दिखाई नहीं दे रहा है।

इसके बाद 25 नवंबर को मोदी द्वारा आधारशिला रखने के बाद माईजीओवी एक और वीडियो पेश किया, जिसमें इस बार जो तस्वीर दिखाई गई उसे शिन ने कहा कि वह डैक्सिंग हवाईअड्डे की है।

इसे ठाकुर, पीआईबी और मंत्रियों प्रह्लाद सिंह पटेल और अर्जुन राम मेघवाल ने शेयर किया। हालांकि माईजीओवी ने इस वीडियो को भी डिलीट कर दिया है, लेकिन यह शनिवार देर रात तक ठाकुर और पीआईबी के हैंडल पर रहा।

टॅग्स :अनुराग ठाकुरJewarचीनपाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वPakistan PoK protests: गेहूं आटे और बिजली दाम को लेकर 5वें दिन प्रदर्शन जारी, 3 की मौत और 6 घायल, पाकिस्तान सरकार जागी, 2300 करोड़ दिए...

ज़रा हटकेBado Badi Viral Song: 'बदो बदी' फेम पाकिस्तानी एक्ट्रेस आना चाहती हैं भारत, जानें कौन हैं चाहत फतेह अली खान? जिसके 'बदो बदी सॉन्ग' ने मचाया तहलका

भारतब्लॉग: पाक अधिकृत कश्मीर में फैलता आक्रोश

पूजा पाठशारदा पीठ कॉरिडोर के निर्माण हेतु प्रयास करना हमारी प्राथमिकता हैः महर्षि केशवानंद

विश्वपाकिस्तान के करेंसी पर छप सकती है जुल्फिकार अली भुट्टो की फोटो, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने पास किया प्रस्ताव

भारत अधिक खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: "नरेंद्र मोदी की भाषा में केवल 'जहर' है, भाजपा में कोई 'लहर' नहीं है", जयराम रमेश ने किया तीखा हमला

भारतVaranasi Seat Lok Sabha Elections 2024: 13 को रोड शो और काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा, 14 मई को दशाश्वमेध घाट-काल भैरव मंदिर में दर्शन के बाद तीसरी बार नामांकन, देखें फोटो

भारतबाबा रामदेव के बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने आईएमए को फटकारा, सार्वजनिक माफी मांगने को कहा, जानें मामला

भारतVaranasi Seat Lok Sabha Elections 2024: पीएम का नामांकन, तीसरे कार्यकाल में बनारस के लिए क्या-क्या करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, देखिए 10 बड़ी बातें

भारतLok Sabha Elections 2024: "भाजपा मोदी के नेतृत्व में पूरा बिहार जीतेगी, विपक्ष को लगेगा तगड़ा झटका", गिरिराज सिंह ने कहा