गडकरी के काफिले की जीप ट्रक से भिड़ी, कोई घायल नहीं
By भाषा | Updated: August 29, 2021 00:49 IST2021-08-29T00:49:04+5:302021-08-29T00:49:04+5:30

गडकरी के काफिले की जीप ट्रक से भिड़ी, कोई घायल नहीं
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के काफिले में शामिल पुलिस की एक जीप यहां शनिवार रात को छत्रपति चौक पर एक ट्रक से भिड़ गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन जीप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गडकरी एक कार्यक्रम से लौट रहे थे जब उनके आवास के पास यह घटना हुई। अधिकारी ने बताया कि छत्रपति चौक पर सिग्नल लाल हुआ तब एक ट्रक चालक ने ब्रेक लगाया और सात गाड़ियों के काफिले में सबसे आगे चल रही पुलिस की जीप जाकर उससे भिड़ गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।