प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे पर जदयू ने कसा तंज, कहा- "उनकी सभा में मारे गए लोगों के परिवार से मिलने जाएं पीएम"

By एस पी सिन्हा | Updated: May 22, 2023 15:25 IST2023-05-22T15:23:06+5:302023-05-22T15:25:13+5:30

प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी मई महीने की 30 तारीख को बिहार दौरा कर सकते हैं लेकिन इससे पहले प्रदेश में सियासत गरमा गई है।

JDU taunts Prime Minister Narendra Modi's possible visit to Bihar said PM should go to meet the families of those killed in his meeting | प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे पर जदयू ने कसा तंज, कहा- "उनकी सभा में मारे गए लोगों के परिवार से मिलने जाएं पीएम"

फाइल फोटो

Highlightsबिहार में प्रधानमंत्री के दौरे पहले गरमाई सियासत जदयू ने पीएम मोदी के दौरे पर कसा तंजप्रधनामंत्री मई महीने की 30 तारीख को कर सकते हैं बिहार दौरा

पटना: बिहार प्रदेश भाजपा की ओर से आगामी 30 मई से राज्य के सभी लोकसभा क्षेत्रों में महासंपर्क अभियान शुरू किया जा रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी भाग लेने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

इस संबंध में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि हमलोंगो ने भी प्रधानमंत्री से बिहार में एक कार्यक्रम करने की मांग की है ताकि जनता के बीच सरकार की उपलब्धियों को पहुंचा सके।

ऐसे में एक तरफ जहां भाजपा के नेता पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर उत्साहित हैं तो वहीं दूसरी ओर जदयू ने पीएम के संभावित दौरे को लेकर नसीहत देते हुए छह लोगों से मिलने की बात कही है।

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने पीएम मोदी के बिहार दौरे का स्वागत करते हुए कहा कि वह आ रहे हैं तो अच्छी बात है, लेकिन अगर बिहार आएं तो इन छह लोगों से अवश्य मिलने जाएं, जो 2013 में उनकी सभा में मारे गए थे।

उनके परिवारों को उन्होंने भरोसा दिया था कि वह उनकी देखभाल करेंगे। उनके परिवार के सदस्य को नौकरी देंगे। यह परिवार आज भी नौकरी पाने की इंतजार में बैठा है।

नीरज ने इस दौरान बिहार की सड़कों का भी खूब बखान किया। उन्होंने कहा कि बिहार की सड़के अच्छी हैं। प्रधानमंत्री चाहें तो इन परिवारों से मिलने के लिए सड़क मार्ग से भी जा सकते हैं। उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी।

चाहें तो वह विमान से भी जा सकते हैं। वहीं नीरज कुमार ने इस दौरान अमित शाह के पूर्णिया में हुई सभा का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि पूर्णिया में एयरपोर्ट शुरू कर दिया गया है।

प्रधानमंत्री आ ही रहे हैं तो उस एयरपोर्ट का उद्धाटन कर दें। शाह बड़का झूठा आदमी हैं।

Web Title: JDU taunts Prime Minister Narendra Modi's possible visit to Bihar said PM should go to meet the families of those killed in his meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे