बिहार: जदयू ने पार्टी नेताओं के लिए जारी किया फरमान, कार्यक्रम के बैनर-पोस्टर में लगे केवल सीएम नीतीश कुमार की तस्वीर

By एस पी सिन्हा | Published: April 29, 2022 08:11 PM2022-04-29T20:11:54+5:302022-04-29T20:11:54+5:30

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने इस संबंध में पार्टी की सभी इकाइयों को यह निर्देश जारी किया है। अगर किसी अन्य नेताओं की तस्वीर लगाई जाएगी तो उसे अनुशासनहीनता की श्रेणी में रखा जाएगा।

JDU orders to party leaders, only CM Nitish Kumar's picture in the banner-poster of the party program | बिहार: जदयू ने पार्टी नेताओं के लिए जारी किया फरमान, कार्यक्रम के बैनर-पोस्टर में लगे केवल सीएम नीतीश कुमार की तस्वीर

बिहार: जदयू ने पार्टी नेताओं के लिए जारी किया फरमान, कार्यक्रम के बैनर-पोस्टर में लगे केवल सीएम नीतीश कुमार की तस्वीर

Highlightsप्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पार्टी की सभी इकाइयों को निर्देश जारी किया अन्य नेताओं की तस्वीर लगाने पर होगी अनुशासनहीनता की कार्रवाई

पटना: बिहार में सत्तारूढ़ दल जदयू के किसी भी कार्यक्रम में बैनर-पोस्टर में सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ही तस्वीर लगेगी। पार्टी के किसी अन्य नेता की तस्वीर नहीं लगेगी। अगर किसी अन्य नेताओं की तस्वीर लगाई जाएगी तो उसे अनुशासनहीनता की श्रेणी में रखा जाएगा। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने इस संबंध में पार्टी की सभी इकाइयों को यह निर्देश जारी किया है।
 
बताया जाता है कि निर्देश में यह भी कहा गया है कि स्थानीय प्राधिकार कोटे से होने वाले विधान परिषद चुनाव में पार्टी के विरोध में काम करने वाले पार्टी के लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री बिहार के सर्वमान्य नेता हैं। इसलिए पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सलाह दी गई है कि जब भी कोई जदयू का कार्यक्रम हो तो उस दौरान बैनर-पोस्टर में मुख्यमंत्री की ही फोटो लगाएं। 

ऐसा नहीं करने पर इसे पार्टी अनुशासन के खिलाफ माना जाएगा और वैसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने यह भी कहा कि अनुशासन तोड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, बल्कि उन्हें चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी। कुशवाहा ने कहा कि विगत दिनों विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार चुनाव में ऐसा पाया गया है कि कई लोग पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल रहे हैं। 

ऐसे में पार्टी ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का मन बनाया है। मामला पार्टी के संज्ञान में आने के बाद पूर्व में उनकी पहचान कर स्पष्टीकरण की भी मांग की गई थी। अब उन सभी का जवाब भी प्राप्त हो गया है। ऐसे में उनके खिलाफ जल्दी ही पार्टी की ओर से कडी कार्रवाई की जाएगी। पार्टी अनुशासनहीनता के साथ कोई समझौता नहीं करेगी।

Web Title: JDU orders to party leaders, only CM Nitish Kumar's picture in the banner-poster of the party program

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे