ट्रेन में अंडरवियर और बनियान पहनकर घूमने के कारण विवादों में आए जदयू विधायक गोपाल मंडल की बढ़ सकती मुश्किलें, पुलिस ने शुरू की जांच

By एस पी सिन्हा | Updated: September 6, 2021 19:37 IST2021-09-06T19:36:18+5:302021-09-06T19:37:17+5:30

जदयू विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 290, 379 और 34 के अलावा 3 (आर) (एस) एससी-एसटी अत्याचार निवारण के तहत केस दर्ज हुआ है.

JDU MLA Gopal Mandal wearing underwear in train police started investigation patna tejas exp delhi | ट्रेन में अंडरवियर और बनियान पहनकर घूमने के कारण विवादों में आए जदयू विधायक गोपाल मंडल की बढ़ सकती मुश्किलें, पुलिस ने शुरू की जांच

विवाद विधायक गोपाल मंडल के ट्रेन की बोगी में अंडरवियर और बनियान में घूमने से पैदा हुआ.

Highlightsपुलिस इसकी जांच में जुट गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.कुणाल सिंह, दिलीप कुमार, विजय मंडल पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है.दुर्व्‍यहार करने व ज्वेलरी छीनने के आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है.

पटनाः पटना-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस में अंडरवियर और बनियान पहनकर घूमने के कारण विवादों में घिरे जदयू विधायक गोपाल मंडल की मुश्किलें बढ़ सकती है.

पुलिस ने मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया है. जांच के क्रम में आरा रेल पुलिस ने रेलवे से संपर्क कर घटना के दिन का सीसीटीवी फुटेज हासिल कर लिया है. पटना के रेल एसपी विकास वर्मन ने बताया कि रेल पुलिस हर बिंदु पर गहराई से जांच कर रही है. विवाद का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में भी कैद हुआ है. पुलिस फुटेज के आधार पर भी जांच कर रही है.

विधायक मंडल के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 290, 379 और 34 के अलावा 3 (आर) (एस) एससी-एसटी अत्याचार निवारण के तहत केस दर्ज हुआ है. रेल एसपी के निर्देश पर आरा जीआरपी में विधायक गोपाल मंडल के अलावा कुणाल सिंह, दिलीप कुमार, विजय मंडल पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस इसकी जांच में जुट गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

वही इस कांड में गवाहों को भी गवाही के लिए बुलाने की कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि गोपाल मंडल के विरुद्ध उनके साथ ट्रेन में रहे प्रह्लाद पासवान नामक एक यात्री ने नशे की स्थिति में गाली-गलौज व जाति सूचक शब्‍दों के उपयोग के साथ दुर्व्‍यहार करने व ज्वेलरी छीनने के आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है.

विवाद विधायक गोपाल मंडल के ट्रेन की बोगी में अंडरवियर और बनियान में घूमने से पैदा हुआ. जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई. प्रह्लाद पासवान ने शिकायत दर्ज कराई है कि विधायक ने उसके साथ गलत व्यवहार किया. आरोप है कि विधायक ने उनसे बदसलूकी की और अपने समर्थकों के साथ मिलकर उनके चेन और अंगूठी भी छीने.

साथ ही जातिसूचक शब्द कहकर अपमान करने का भी आरोप लगाया गया है. दिल्ली में दर्ज इस शिकायत को आरा रेल पुलिस जांच कर रही है. प्रह्लाद पासवान पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के करीबी हैं. प्रह्लाद पासवान सूरजभान सिंह के स्टाफ के तौर पर काम कर चुके हैं. हालांकि इस वक्त वह दलित सेना के राष्ट्रीय सचिव हैं.

Web Title: JDU MLA Gopal Mandal wearing underwear in train police started investigation patna tejas exp delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे