जेडीयू नेता व तेजप्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय का चुनावी मंच भर-भराकर गिरा, कई लोग हुए घायल

By रामदीप मिश्रा | Published: October 16, 2020 03:54 PM2020-10-16T15:54:07+5:302020-10-16T15:54:07+5:30

रूडी ने अपना भाषण खत्म किया था। इसके बाद राय की बारी थी। इससे पहले कि वह बोलना शुरू करते, कई लोग जद (यू) नेता जी को माला पहनाने के लिए मंच पर चढ़ गए। जैसे ही मंच पर भारी भीड़ हुई तो टूट गया।

JDU Leader Chandrika Rai's Campaign Stage Collapses in Bihar's Sonpur, Many Injured | जेडीयू नेता व तेजप्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय का चुनावी मंच भर-भराकर गिरा, कई लोग हुए घायल

फोटोः एएनआई

Highlights बिहार के सारण जिले में गुरुवार को जनता दल (युनाइटेड) के नेता चंद्रिका राय की चुनाव प्रचार रैली के दौरान मंच टूट गया। मंच पर ज्यादा भीड़ होने की वजह से वह भरभराकर गिर गया।

पटनाः बिहार के सारण जिले में गुरुवार को जनता दल (युनाइटेड) के नेता चंद्रिका राय की चुनाव प्रचार रैली के दौरान मंच टूट गया, जिससे कई लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि मंच पर ज्यादा भीड़ होने की वजह से वह भरभराकर गिर गया। हालांकि किसी के गंभीर चोट की सूचना नहीं मिली है।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजप्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय के आने के कुछ समय बाद ही सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में यह घटना हुई और उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। रैली में भारी संख्या में राय के समर्थकों ने हिस्सा लिया। इस दौरान वहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राजीव प्रताप रूडी भी मंच पर मौजूद थे।

रूडी ने अपना भाषण खत्म किया था। इसके बाद राय की बारी थी। इससे पहले कि वह बोलना शुरू करते, कई लोग जद (यू) नेता जी को माला पहनाने के लिए मंच पर चढ़ गए। जैसे ही मंच पर भारी भीड़ हुई तो टूट गया। इस दौरान COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर कुछ भी नहीं किया गया। यहां तक कि पुलिसकर्मी भी कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए नहीं दिखाई दिए।

आपको बता दें, राज्य में चुनाव 28 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे हैं और तीन चरणों में होंगे। वहीं, नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। पहले चरण में 71 सीटों के लिए चुनाव होंगे और इसके लिए नामांकन प्रक्रिया एक से आठ अक्टूबर के बीच चली। प्रदेश विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं।  

Web Title: JDU Leader Chandrika Rai's Campaign Stage Collapses in Bihar's Sonpur, Many Injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे