पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के लिए बंद हुआ जदयू का दरवाजा, पार्टी प्रवक्ता ने किया तीखा वार

By एस पी सिन्हा | Updated: July 8, 2022 16:08 IST2022-07-08T16:03:35+5:302022-07-08T16:08:34+5:30

माना जा रहा है कि आरसीपी सिंह का बयान जदयू के शीर्ष नेतृत्व को नागवार गुजरा है और यही वजह है कि जदयू प्रवक्ता ने इस कडे़ लहजे में आरसीपी सिंह पर हमला किया है।

JDU door closed for former Union Minister RCP Singh party spokesperson made sharp attack | पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के लिए बंद हुआ जदयू का दरवाजा, पार्टी प्रवक्ता ने किया तीखा वार

पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (फाइल फोटो)

Highlightsआरसीपी सिंह से नाराज है जदयू नेतृत्वजदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद आरसीपी पर बरसेआरसीपी सिंह की पार्टी से विदाई हो सकती है

पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह अब जदयू में पूरी तरह से हाशिए पर चले गए हैं। ऐसा प्रतीत होने लगा है कि आरसीपी सिंह के लिए उनके नेता नीतीश कुमार ने पार्टी का दरवाजा बंद कर दिया है। दिल्ली से पटना लौटने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि ‘मुझे क्या कोई धोखा देगा, मैं अपनी मेहनत और परिश्रम से आगे बढा हूं।’

आरसीपी सिंह के इस बयान पर पार्टी की नाराजगी बढ गई है और जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने आरसीपी सिंह पर तीखा हमला बोलते हुए मोर्चा खोल दिया। उन्होंने आरसीपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि आप मुख्यमंत्री की कृपा से दो बार राज्यसभा गये।

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि आपको पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया, केंद्र में मंत्री बनवाया, लेकिन आपने पार्टी के लिए कुछ नहीं किया। जिस पार्टी ने 2015 के विधानसभा चुनाव में 71 सीटें जीती थीं वह आपकी वजह से 2020 में 43 पर सिमट गई। अरविंद निषाद ने कहा कि आरसीपी सिंह को यह कबूल करना चाहिए कि मैं मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार जी की कृपा से राज्‍यसभा में नामित हुआ, जदयू का राष्‍ट्रीय महासचिव और जदयू का राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बना। मनुष्‍य को अहंकार में नहीं बल्कि ईमानदारी से स्‍वीकार करना चाहिए कि मैंने जो भी पद प्राप्‍त किया वह नीतीश कुमार जी की कृपा से मिला।


जदयू प्रवक्ता ने आगे कहा कि यह झूठ है कि आपको योग्यता और मेहनत से इतनी कामयाबी मिली है। यह सब मुख्यमंत्री नीतीश की कृपा से मिला है। अरविंद निषाद ने आरसीपी सिंह को गैर जिम्मेदार और झूठ बोलने वाला नेता करार दिया। उन्होंने कहा कि आरसीपी का व्यवहार संगठन में गैर-जिम्मेदाराना रहा, जिसका खामियाजा पार्टी आज भुगत रही है। अरविंद निषाद ने यहां तक कह दिया कि जदयू में नीतीश कुमार को चुनौती देने वाला कोई भी नेता नेपथ्य में चला जाएगा।

Web Title: JDU door closed for former Union Minister RCP Singh party spokesperson made sharp attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे