जदयू ने तेजस्वी यादव पर टिकट देने के बदले रुपये वसूली का आरोप लगाया, कहा-लालू परिवार में बिना 'लक्ष्मी' के कोई काम नहीं होता
By एस पी सिन्हा | Updated: January 27, 2025 17:42 IST2025-01-27T17:42:03+5:302025-01-27T17:42:42+5:30
नीरज कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि टिकट के बदले कोई भी लेनदेन करेगा या टिकट के बदले जमीन दीजिएगा तो उसे सीबीआई, ईडी और ईओयू जैसी जांच एजेंसियों का सामना करना पड़ेगा।

जदयू ने तेजस्वी यादव पर टिकट देने के बदले रुपये वसूली का आरोप लगाया, कहा-लालू परिवार में बिना 'लक्ष्मी' के कोई काम नहीं होता
पटना:बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं विधान पार्षद नीरज कुमार ने आरोप लगाया है कि तेजस्वी यादव टिकट देने के बदले रुपये वसूली कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अपने गठबंधन के सहयोगी दलों को दरकिनार कर रहे हैं और अपनी मीटिंग बंद कमरे में चला रहे हैं।
नीरज कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि टिकट के बदले कोई भी लेनदेन करेगा या टिकट के बदले जमीन दीजिएगा तो उसे सीबीआई, ईडी और ईओयू जैसी जांच एजेंसियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इन तीनों एजेंसियों सक्रिय है और अगर किसी ने साइलेंट करप्शन किया या डील की तो वह पकड़ा जाएगा।
उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार ने जिले में शानदार अतिथि गृह का निर्माण कराया है और उसमें सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि कोई भी गलत काम पकड़ में आ सके। नीरज कुमार ने लालू यादव के परिवार पर भी तंज कसते हुए कहा कि लालू यादव के परिवार की राजनीति में हमेशा से ही बिना 'लक्ष्मी' के कोई काम नहीं होता है। उनका इशारा यह था कि लालू परिवार के सदस्य हमेशा पैसे की लेन-देन में लगे रहते हैं।