मालदा जिले में जेडीपी कार्यकर्ताओं ने सड़क और रेल मार्ग किया बाधित

By भाषा | Updated: December 6, 2020 18:27 IST2020-12-06T18:27:27+5:302020-12-06T18:27:27+5:30

JDP workers disrupt road and rail route in Malda district | मालदा जिले में जेडीपी कार्यकर्ताओं ने सड़क और रेल मार्ग किया बाधित

मालदा जिले में जेडीपी कार्यकर्ताओं ने सड़क और रेल मार्ग किया बाधित

कोलकाता, छह दिसंबर झारखंड दिसोम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को मालदा जिले में रेलवे की पटरियों और राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया, जिससे कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ और वाहनों की आवाजाही में दिक्कतें पैदा हुई।

सूत्रों ने बताया कि जेडीपी कार्यकर्ता गजोले में अडिना स्टेशन की पटरियों और चितकामहल में राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर सुबह से बैठना शुरू हो गए। उनके हाथों में आदिवासी संस्कृति और विरासत को पहचान देने की मांग वाले पोस्टर थे।

सूत्रों ने बताया कि अडिना में रेल की पटरियों पर प्रदर्शनकारी अब भी बैठे हैं।

झारखंड दिसोम पार्टी के प्रदर्शन की वजह से गोरखा जनमुक्ति मोर्चा सुप्रीमो बिमल गुरुंग को अजानगढ़ में दार्जिलिंग मेल से उतरकर सड़क मार्ग से ही सिलीगुड़ी के लिए रवाना होना पड़ा।मोर्चा सूत्रों ने यह जानकारी दी।

वहीं पीएससी की ओर से आयोजित क्लर्कशिप परीक्षा में भी कई उम्मीदवार रेल मार्ग और सड़क मार्ग बाधित होने से परीक्षा देने नहीं पहुंच सके। राज्य गृह विभाग ने पीएससी से अपील की है कि वे इन उम्मीदवारों को दूसरा मौका दें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JDP workers disrupt road and rail route in Malda district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे