पुण्यतिथि: इन दो हिन्दी फिल्मों में जयललिता ने किया था अभिनय, आज भी हिट है उनका यह उत्तेजक डान्स-सॉन्ग
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: December 5, 2018 08:23 IST2018-12-05T08:23:44+5:302018-12-05T08:23:44+5:30
जयललिता की उस ज़माने के तमिल सुपरस्टार एमजी रामचंद्रन के साथ जोड़ी दर्शकों में बेहद लोकप्रिय थी। जयललिता ने एमजीआर के साथ 28 फिल्मों में काम किया।

पुण्यतिथि: इन दो हिन्दी फिल्मों में जयललिता ने किया था अभिनय, आज भी हिट है उनका यह उत्तेजक डान्स-सॉन्ग
छह बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जयललिता राजनीति में कदम रखने से पहले तमिल, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों की बेहद सफल अभिनेत्री रही थीं. मात्र 2 साल की उम्र में जयललिता के पिता का निधन हो गया था जिसके बाद से ही उनका जीवन संघर्षमय हो गया. 15 साल की उम्र में उनकी माँ संध्या ने उन्हें फिल्मी दुनिया से रूबरू कराया. भले ही जयललिता बेमन से फिल्मों में आई हों वो जल्द ही तमिल, कन्नड़ और तेलुगु सिनेमा की बेहद कामयाब हिरोइनों में शुमार हो गयीं।
जयललिता की उस ज़माने के तमिल सुपरस्टार एमजी रामचंद्रन के साथ जोड़ी दर्शकों में बेहद लोकप्रिय थी। जयललिता ने एमजीआर के साथ 28 फिल्मों में काम किया। फिल्मी पर्दे के साथ ही एमजीआर जयललिता के निजी जीवन में भी बेहद करीब आ गयी। दोनों का यह सम्बन्ध एमजीआर के निधन तक कायम रहा। एमजीआर और जयललिता दोनों ही बाद में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बने।
जयललिता के राजनीतिक जीवन और साउथ इंडियन फिल्मों के बारे में काफी बातें होती हैं लेकिन यह बात कम लोगों को याद है कि जयललिता ने दो हिन्दी फिल्मों में भी काम किया था। एक फ़िल्म में बाल कलाकार के तौर पर और दूसरी बार लीड हिरोइन के तौर पर। 24 फ़रवरी 1948 को जन्मीं जयललिता ने 1962 में 14 साल की उम्र में 'मनमौजी' फ़िल्म में काम किया था। इस फ़िल्म में उन्होंने कृष्ण का रोल किया था। फ़िल्म में किशोर कुमार, साधना और प्राण लीड रोल में थे।
जयललिता को शास्त्रीय नृत्य और संगीत का प्रशिक्षण प्राप्त था इसलिए उन्हें इस रोल के लिए चुना गया था। किशोर कुमार की आवाज़ में गाया मनमौजी फ़िल्म का गाना "जरूरत है जरूरत है जरूरत है, एक श्रीमती की...." काफी लोकप्रिय है। फ़िल्म में लता मंगेशकर के स्वर में गाया गीत "मैं तो तुम संग नैन मिला के..." भी काफी लोकप्रिय है।
जयललिता का एवग्रीन हिन्दी डॉन्स-सॉन्ग
इज्जत फिल्म का गाना “जागी बदन में ज्वाला, सैंया तूने क्या कर डाला” सुपरहिट रहा था । इस गाने में जयललिता के ठुमकों ने दर्शकों का मन मोह लिया था. फिल्म में जयललिता पर फिल्माया गया दूसरा डांस-सॉन्ग “रुक जा जरा..” भी हिट रहा था। माना जाता है कि दक्षिण भारतीय फिल्मों में उनकी कभी न थमने वाली माँग की वजह से ही वो हिन्दी सिनेमा में करियर पर ध्यान नहीं दे पायीं।
सिनेमा से राजनीति में आने के बाद जयललिता ने यहाँ भी अपनी अमिट छाप छोड़ी। अपने तीन दशकों से लम्बे राजनीतिक जीवन में वो छह बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनीं। सिनेमा और राजनीति की इस बेमिशाल शख्सियत का पाँच दिसंबर 2016 को चेन्नई में निधन हो गया।
