JNU को कुछ दिन के लिए बंद किया जाए, भाजपा सांसद ने लोकसभा में उठाई ये मांग

By भाषा | Updated: February 5, 2020 13:58 IST2020-02-05T13:58:38+5:302020-02-05T13:58:38+5:30

भाजपा के वीरेंद्र सिंह ने सदन में शून्यकाल में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के विषय को उठाते हुए दावा किया, ‘‘जनता के पैसे से चलने वाले जेएनयू में राष्ट्रविरोधी बातें हो रही हैं।’’

Jawaharlal Nehru University (JNU) should be closed for a few days, BJP MP raised this demand in Lok Sabha | JNU को कुछ दिन के लिए बंद किया जाए, भाजपा सांसद ने लोकसभा में उठाई ये मांग

JNU को कुछ दिन के लिए बंद किया जाए, भाजपा सांसद ने लोकसभा में उठाई ये मांग

Highlightsभाजपा के वीरेंद्र सिंह ने कहा, देश की आजादी से पहले जो बातें मोहम्मद अली जिन्ना ने की थीं, वो ही बातें जेएनयू में हो रही हैं, वो ही बातें विपक्ष कर रहा है। बसपा के एक सदस्य ने जामिया और एएमयू में पुलिस कार्रवाई के संबंध में जांच की मांग की।

लोकसभा में बुधवार को भाजपा के एक सदस्य ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में राष्ट्रविरोधी बातें होने का आरोप लगाते हुए सरकार से इस विश्वविद्यालय को कुछ दिन के लिए बंद करने की मांग की, वहीं बसपा के एक सदस्य ने जामिया और एएमयू में पुलिस कार्रवाई के संबंध में जांच की मांग की।

भाजपा के वीरेंद्र सिंह ने सदन में शून्यकाल में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के विषय को उठाते हुए दावा किया, ‘‘जनता के पैसे से चलने वाले जेएनयू में राष्ट्रविरोधी बातें हो रही हैं।’’ उन्होंने कहा कि देश की आजादी से पहले जो बातें मोहम्मद अली जिन्ना ने की थीं, वो ही बातें जेएनयू में हो रही हैं, वो ही बातें विपक्ष कर रहा है।

उन्होंने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा सदस्य फारूक अब्दुल्ला की हिरासत के मुद्दे पर आसन के समीप प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के सदस्यों की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘जो बात आजादी से पहले जिन्ना ने की थीं, वही बातें यहां ये लोग (विपक्ष के सदस्य) कर रहे हैं।’’

सिंह ने सरकार से मांग की कि जेएनयू को कुछ दिन के लिए बंद कर देना चाहिए। वहां के घटनाक्रमों की जांच होनी चाहिए। इससे पहले बसपा के दानिश अली ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू होने के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और जेएनयू में हुए प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए कहा कि जामिया और एएमयू में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस कार्रवाई की जांच होनी चाहिए। 

Web Title: Jawaharlal Nehru University (JNU) should be closed for a few days, BJP MP raised this demand in Lok Sabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे