नई दिल्ली, 4 अगस्त: उत्तर प्रदेश के जौनपुर-रायबरेली हाईवे मपर एक सड़क दुर्घटना में पांच श्रद्धालुओं का मौत हो गई है। वहीं आठ लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। ये सभी इलाबहाबाद के कड़े मानिकपुर दर्शन के लिए जा रहे थे। घायलोंं को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था। जहां उनकी हालत देखकर इनको डॉक्टरों ने बीएचयू के लिए रेफर कर दिया है। खबर के मुताबिक, ये हादसा शुक्रवार देर रात हुई है। चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी, जबकि एक की मौत इलाज के दौरान हुई है।
मरने वाले सभी वाराणसी के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं। मरने वालों मे दंपति, पुरुष, महिला शामिल हैं। खबर के मुताबिक ये हादसा गाड़ी अनियंत्रित होने की वजह से हुआ है। श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो रोड के किनारे खड़ी ट्रेलर से जा टक्कराई। बोलेरो-ट्रेलर की बीच की टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस घटनास्थल मौजूद है।
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!