जन औषधि केंद्र व्यापार करने का अवसर और लोगों की सेवा का जरिया है : मांडविया

By भाषा | Updated: October 10, 2021 19:55 IST2021-10-10T19:55:49+5:302021-10-10T19:55:49+5:30

Jan Aushadhi Kendra is an opportunity to do business and a way to serve people: Mandaviya | जन औषधि केंद्र व्यापार करने का अवसर और लोगों की सेवा का जरिया है : मांडविया

जन औषधि केंद्र व्यापार करने का अवसर और लोगों की सेवा का जरिया है : मांडविया

बेंगलुरु, 10 अक्टूबर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को कहा कि जन औषधि केंद्र (जेएके) खोलना व्यापार का एक अवसर होने के साथ ही गरीब लोगों की सेवा करने का जरिया भी है।

मांडविया ने यहां बसवानागुदी में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तौर पर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) पर अपने संबोधन में कहा, ‘‘जन औषधि केंद्र खोलकर आप लोगों की सेवा करते हैं। साथ ही हम 20 प्रतिशत का कमीशन भी देते हैं। इसके अलावा हम तीन लाख रुपये की वित्तीय सहायता भी मुहैया कराते हैं।’’

उन्होंने बताया कि यह सहायता मुहैया करायी जाती है क्योंकि मुनाफे का अंतर ब्रांडेड दवाइयां बेच रही दवा दुकानों से बहुत कम होता है और जन औषधि केंद्र में दवाइयां सस्ती दरों पर बेची जाती हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘हम आपको सहायता देते हैं ताकि केंद्र बंद करने की नौबत न आए।’’ उन्होंने दावा किया कि पीएमजेएवाई का शुभारंभ दिखाता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरीब समर्थक, किसान समर्थक और उद्योग मित्र सरकार है। उन्होंने कहा कि जेएके को देश में ‘मोदी की दवाई की दुकान’ के नाम से जाना जाता है।

उन्होंने एक घटना को याद किया, जहां दिल की बीमारी के एक मरीज का चिकित्सा खर्च हर महीने 4,500 रुपये से कम होकर 800 रुपये हो गया। उन्होंने कहा कि जेएके का प्रचार मानवता की सेवा है।

भारत की आजादी के 75 वर्ष होने पर अपने मंत्रालय की पहलों पर मांडविया ने कहा कि ‘जन औषधि मित्र’ बुजुर्ग लोगों को दवा की किट उनके घर पर पहुंचाएंगे।

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने अपने संबोधन में कहा कि जेएके गरीब से गरीब लोगों की मदद करने की मोदी की दूरदृष्टि का प्रमाण है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपने आप से पूछने की जरूरत है कि पिछले 70 वर्षों में क्या हमारे में से किसी ने गरीब लोगों को सस्ती दवाएं देने के बारे में सोचा था।’’

बोम्मई ने बेंगलूरू दक्षिण लोकसभा सीट से सांसद तेजस्वी सूर्या को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार अपने निर्वाचन क्षेत्र में 100 जेएके खोलने के उनके लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jan Aushadhi Kendra is an opportunity to do business and a way to serve people: Mandaviya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे