जमुई में नक्सलियों का आतंक, पुलिस मुखबिरी के आरोप में पिता-पुत्र की हत्या, इलाके में दहशत का माहौल

By एस पी सिन्हा | Updated: August 26, 2021 20:30 IST2021-08-26T20:29:47+5:302021-08-26T20:30:49+5:30

बिहार में जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र के बोंगी पंचायत के टोला पहाड़ बाराजोर गांव का मामला है.

Jamui Terror Naxalites murder father and son charges police informer atmosphere panic area | जमुई में नक्सलियों का आतंक, पुलिस मुखबिरी के आरोप में पिता-पुत्र की हत्या, इलाके में दहशत का माहौल

करीब 20 की संख्या में नक्सली उनके घर पर धमके.

Highlightsघटनास्थल पर पुलिस की टीम रवाना हो गई है.नक्सलियों के खिलाफ इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया गया है.लाठी डंडे से पिटाई की उसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी.

पटनाः बिहार में एक बार फिर से नक्सलियों ने आतंक मचाते हुए जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र के बोंगी पंचायत के टोला पहाड़ बाराजोर गांव में पुलिस मुखबिरी के शक में पिता-पुत्र की हत्या कर दी है. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 20 की संख्या में पुलिस वर्दी में पहुंचे नक्सलियों ने घर से खीचकर दोनों की पहले लाठी डंडे से पिटाई की उसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. ग्रामीणों ने बताया है कि बुधवार की रात पिता चतुर हेम्ब्रम 70 वर्ष एवं अर्जुन हेम्ब्रम 42 वर्ष अपने घर में सोये थे.

इसी दौरान सात करीब साढे़ दस बजे करीब 20 की संख्या में नक्सली उनके घर पर धमके. इसके बाद पिता-पुत्र को खींचकर घर से बाहर निकाल लिया और परिजनों के सामने पिटाई करने के बाद दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी.

हत्या के बाद नक्सली माओवादी जिंदाबाद का नारा लगाते हुए जंगल की ओर निकल गये. जाने से पहले कई पोस्टर भी वहां छोड़ गए. प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का नाम पोस्टरों पर लिखा है. इस घटना में शामिल नक्सलियों में कई महिला नक्स्लियों के भी शामिल होने की बात बताई जा रही है. पोस्टरों पर पुलिस को चेतावनी दी गई है.

इस मामले में जिले के प्रभारी एसपी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को यह जानकारी मिली है कि नक्सलियों ने पिता-पुत्र की हत्या कर दी है. जिस इलाके में घटना हुई है वह दुर्गम पहाड़ी और नक्सल प्रभावित इलाका में आता है. घटनास्थल पर पुलिस की टीम रवाना हो गई है, नक्सलियों के खिलाफ इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया गया है.

Web Title: Jamui Terror Naxalites murder father and son charges police informer atmosphere panic area

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे