Jamui News: दो समुदाय के बीच झड़प?, 10 अरेस्ट, राजद-भाजपा में ठनी, जानें क्या हुआ था..
By एस पी सिन्हा | Updated: February 19, 2025 16:58 IST2025-02-19T16:57:39+5:302025-02-19T16:58:34+5:30
Jamui News: कुछ लोगों ने सांप्रदायिक सौहार्द को खराब करने की कोशिश की, लेकिन अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए।

file photo
Jamui News:बिहार में जमुई जिले के झाझा में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर अब सियासत गर्माने लगी है। इस घटना को लेकर प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में चुनाव से पहले इस तरह से तनाव उत्पन्न करने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा के द्वारा माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। बिहार सरकार में मंत्री सुमित सिंह कह रहे हैं कि हनुमान चालीसा के पाठ के लिए अनुमति लिया गया था। उन्होंने सवाल पूछा कि क्या अब हनुमान चालीसा के पाठ करने के लिए भी परमिशन लेना पड़ता है? मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि मंत्री सुमित सिंह को अच्छी तरह से पता है कि वह इसी तरह से तनाव फैलाना चाहते हैं, जिससे कि धर्म के नाम पर लोगों में झगड़ा हो, दंगा और फसाद हो। इसी को लेकर हिंदू और मुस्लिम को राजनीति करते हैं।
जब सरकार में वह हैं तो सवाल किस खड़े कर रहे हैं। वहीं, जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि जमुई में जो घटना घटी, वह अति दुर्भाग्यपूर्ण है। कुछ लोगों ने सांप्रदायिक सौहार्द को खराब करने की कोशिश की, लेकिन अपने मंसूबो में कामयाब नहीं हो पाए। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की। यह लोग भूल जाते हैं कि यह नीतीश कुमार जी का बिहार है, जहां हर धर्म के लोगों को आजादी है अपने काम करने की।
लेकिन अगर कोई सांप्रदायिक सौहार्द के वातावरण को खराब करने का कोशिश करेगा तो कठोरता करवाई करने की सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग एजेंडा चलाना चाहते हैं, लेकिन अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाएंगे। उधर, भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि जमुई जिले में सांप्रदायिक सौहार्द को खंडित करने की मंशा को सनातनियों ने विफल कर दिया।
कुछ हनुमान भक्त चोटिल अवश्य हुए हैं, लेकिन संयम का परिचय देते हुए हिंसा की घटनाओं को रोकने में कामयाब रहे। अब इस पर भी राजनीति हो रही है क्योंकि हिंसा भड़काने की साजिश में विपक्ष को सफलता नहीं मिली। जबकि कांग्रेस ने इसे भाजपा की एक चाल बताया है। कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा भाजपा की उत्पाद नीति शुरू हो जाएगी।
बता दें कि झाझा थाना इलाके के बलियाडीह गांव में हुई सांप्रदायिक हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में हिंदू शेरनी के नाम से विख्यात खुशबू पांडे को भी शामिल है। खुशबू पांडेय के पिता अशोक पांडे पत्नेश्वर धाम मंदिर में पुजारी का काम करते हैं। खुशबू पांडे की गिरफ्तारी से परिवार के लोग दुखी हैं।
लेकिन हिंदुत्व के नाम पर बेटी की गिरफ्तारी से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि 16 फरवरी को जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के बलियाडीह गांव में हिंदू स्वाभिमान संगठन के लोग शिव मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करके लौट रहे थे।
इसी दौरान मस्जिद के पास असामाजिक लोगों के द्वारा उन पर हमला कर दिया गया। दोनों ओर से खूब पत्थरबाजी हुई जिसमें दर्जन भर गाड़ियों के शीशे टूट गए। इस घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।