जम्मू: तीन सेवानिवृत्त अधिकारी कांग्रेस में शामिल हुए

By भाषा | Updated: September 5, 2021 20:19 IST2021-09-05T20:19:49+5:302021-09-05T20:19:49+5:30

Jammu: Three retired officers join Congress | जम्मू: तीन सेवानिवृत्त अधिकारी कांग्रेस में शामिल हुए

जम्मू: तीन सेवानिवृत्त अधिकारी कांग्रेस में शामिल हुए

एक पुलिस अधिकारी समेत तीन सेवानिवृत्त अधिकारी रविवार को यहां कांग्रेस में शामिल हो गए। पार्टी के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व पुलिस अधीक्षक ताजिंदर सिंह, उद्योग एवं वाणिज्य के सेवानिवृत्त प्रबंध निदेशक विनय भूषण और सेवानिवृत्त वैमानिकी अभियंता सतीश डोगरा का पार्टी में स्वागत किया। जम्मू-कश्मीर मामलों की एआईसीसी प्रभारी रजनी पाटिल और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जी ए मीर ने उम्मीद जताई कि नए सदस्य पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेंगे। मीर ने केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि यह जम्मू-कश्मीर के लोगों से किए गए एक भी वादे को पूरा करने में विफल रही है। पार्टी में शामिल होने के बाद सिंह ने कहा कि वह कांग्रेस के कामकाज के तरीके और धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण से प्रभावित हैं और केवल कांग्रेस ही देश को समृद्धि और विकास की ओर ले जा सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jammu: Three retired officers join Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे