जम्मू कश्मीरः पीडीपी में हुई बगावत, महबूबा मुफ्ती की धमकी- पार्टी तोड़ने वालों को नहीं छोडूंगी

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: July 13, 2018 14:40 IST2018-07-13T09:30:24+5:302018-07-13T14:40:39+5:30

जम्मू कश्मीर में पिछले महीने पीडीपी की महबूबा मुफ्ती से समर्थन वापस लेकर बीजेपी ने सरकार गिराई थी।

Jammu Kasmir PDP Broke PDP MLA mehbooba mufty | जम्मू कश्मीरः पीडीपी में हुई बगावत, महबूबा मुफ्ती की धमकी- पार्टी तोड़ने वालों को नहीं छोडूंगी

जम्मू कश्मीरः पीडीपी में हुई बगावत, महबूबा मुफ्ती की धमकी- पार्टी तोड़ने वालों को नहीं छोडूंगी

श्रीनगर, 13 जुलाईः जम्मू कश्मीर में पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की पार्टी पिपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) में बगावत हो चुकी है। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक पीडीपी के कई विधायक पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। जम्मू कश्मीर में पिछले महीने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के समर्थन वापस लेने से पीडीपी की सरकार गिरी थी। उसके बाद से राज्य में राज्यपाल शासन लगा हुआ है।

इस पूरे वाकये पर पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने आक्रामक अंदाज में कहा कि पार्टी तोड़ने वालों को बख्‍शा नहीं जाएगा। उनके मुताबिक इसके नतीजे काफी गंभीर होंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले नहीं जानते कि पीडीपी तोड़ने से कश्मीर की हालत बद से बदतर हो जाएगी।

द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक असंतुष्ट पीडीपी नेता और विधायक जादीबाल, अबीद अंसारी ने दावा किया है कि 14 विधायकों ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है।

उल्लेखनीय है‌ कि जम्मू कश्मीर में सरकार गिरने के सा‌थ ही नई सरकार बनने की कवायद शुरू हो गई थी। कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस के नेता पीडीपी के विधायकों से संपर्क में ‌थे। महबूबा ने अभी साफ-साफ किसी पार्टी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। लेकिन उनका कहना है कि उनके विधायकों को तोड़ने वालों को वह छोड़ेंगी नहीं।

कश्मीर रैली में अमित शाह का कांग्रेस पर हमला, बताया आखिर क्यों तोड़ा पीडीपी से गठबंधन

महबूबा के खिलाफ विद्रोह की शुरुआत पहले उन्ही के पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री रहे इमरान अंसारी ने की थी। इमरान अंसारी ने पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधते हुए उन पर भाई-भतीजावाद फैलाने का आरोप लगाया था। इमरान ने कहा था, 'महबूबा मुफ्ती ने पीडीपी को ना केवल पार्टी के रूप में नाकाम किया बल्कि अपने दिवंगत पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद के उन सपनों को तोड़ दिया जो उन्होंने देखे थे।' इसके साथ ही उन्होंने महबूबा पर पार्टी और पूर्व पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार में भाई-भतीजावाद का आरोप लगाया है।

जम्मू कश्मीर में किसके पास हैं कितनी सीटें

जम्मू-कश्मीर में कुल 89 विधान सभा सीटें हैं। राज्य में कुल 87 सीटों के लिए चुनाव होते हैं। दो सीटें मनोनीत सदस्यों के लिए आरक्षित है। अभी विधान सभा में महबूबा मुफ्ती की पीडीपी के पास 28 विधायक हैं। बीजेपी के पास 25, नेशनल कॉन्फ्रेंस के पास 15, कांग्रेस के पास 12 और जेके पीपल्स कांफ्रेंस के पास दो, सीपीआई (एम) और जेके पीपल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट के पास एक-एक सीटें हैं। तीन सीटें निर्दलियों के पास हैं। राज्य में बहुमत के लिए कुल 45 विधायकों के समर्थन की जरूरत होती है।

Web Title: Jammu Kasmir PDP Broke PDP MLA mehbooba mufty

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे