जम्मू-कश्मीरः जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बन रहे दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल को डीआरडीओ की मदद से ब्लास्ट प्रूफ बनाया गया है। यह जानकारी केंद्र सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने दी है। पीआईबी के मुताबिक, यह दुनिया का पहला ब्लास्ट प्रूफ रेलवे पुल होगा।
बताया जा रहा है कि यह पेरिस में स्थित एफिल टॉवर से 35 मीटर लंबा है। बकौल पीआईबी, 359-मीटर ऊंचे इस पुल के निर्माण की लागत ₹27,949 करोड़ है। भारतीय रेलवे (Indian Railway) भी इसकी खासियतें बताता रहता है। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी पर बना यह पुल उधमपुर-रियासी-अनंतनाग-श्रीनगर-बारामूला रेलवे परियोजना का हिस्सा है।
चिनाब नदी पर बन रहे इस रेलवे ब्रिज निर्माण AFCONS कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है जिसमें 17 स्पैन हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पुल को भारत में पहली बार DRDO के परामर्श से ब्लास्ट लोड के लिए डिजाइन किया गया है जो 8 तीव्रता के भूकंप का सामना करने में सक्षम होगा और 30 किलो विस्फोटक के विस्फोट का सामना भी कर सकता है।
गौरतलब है कि पुल को समय पर पूरा करने के लिए 1,300 से अधिक कर्मचारी और 300 इंजीनियर्स ने चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। निर्माण कार्य 2004 में शुरू हुआ था।