Jammu Kashmir Vidhan Sabha Chunav Date 2024: कुल 90 निर्वाचन क्षेत्र, 74 जनरल, 9 ST और 7 SC, मतदाताओं की संख्या कुल 87.09 लाख

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: August 16, 2024 15:38 IST2024-08-16T15:20:59+5:302024-08-16T15:38:27+5:30

Jammu Kashmir Vidhan Sabha Chunav Date 2024: जम्मू-कश्मीर में कुल 90 निर्वाचन क्षेत्र हैं जिसमें से 74 जनरल, 9 ST और 7 SC हैं... मतदाताओं की संख्या कुल 87.09 लाख हैं जिसमें 44.46 लाख पुरुष और 42.62 लाख महिला मतदाता होंगे।

Jammu Kashmir Vidhan Sabha Chunav Date 2024 90 constituencies 74 General, 9 ST and 7 SC, total number of voters 87.09 lakh | Jammu Kashmir Vidhan Sabha Chunav Date 2024: कुल 90 निर्वाचन क्षेत्र, 74 जनरल, 9 ST और 7 SC, मतदाताओं की संख्या कुल 87.09 लाख

जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार विधानसभा चुनाव साल 2014 में हुए थे

Highlightsजम्मू-कश्मीर में आखिरी बार विधानसभा चुनाव साल 2014 में हुए थेनए परिसीमन के बाद जम्मू-कश्मीर में अब कुल सीटें 90 हैंमतदाताओं की संख्या कुल 87.09 लाख हैं

Vidhan Sabha Chunav Date 2024: हरियाणा में नायब सिंह सैनी सरकार का कार्यकाल नवंबर में समाप्त हो रहा है। जम्मू-कश्मीर में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव कराने की भी पूरी तैयारी हो गई है। निर्वाचन आयोग ने इन दोनों ही राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने ये घोषणा की। जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार विधानसभा चुनाव साल 2014 में हुए थे।

नए परिसीमन के बाद जम्मू-कश्मीर में अब कुल सीटें 90 हैं। जम्मू रीजन में अब 43 सीटें हैं। कश्मीर क्षेत्र में अब 47 सीटें हैं। जम्मू के सांबा, कठुआ, राजौरी, किश्तवाड़, डोडा और उधमपुर में 1-1 सीट बढ़ गई है। जबकि नए परिसीमन के बाद कश्मीर क्षेत्र में  कुपवाड़ा जिले में एक सीट बढ़ाई गई है।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में कुल 90 निर्वाचन क्षेत्र हैं जिसमें से 74 जनरल, 9 ST और 7 SC हैं... मतदाताओं की संख्या कुल 87.09 लाख हैं जिसमें 44.46 लाख पुरुष और 42.62 लाख महिला मतदाता होंगे। जम्मू-कश्मीर में युवा मतदाताओं की संख्या 20 लाख है..."

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में पार्टियों ने एक और अनुरोध किया था कि उनके जो उम्मीदवार हैं, और पार्टी के पदाधिकारी हैं उन सभी को बराबर सुरक्षा मिले ऐसा ना हो किसी को कम सुरक्षा मिले। हमने इसे लेकर दिशा निर्देश दे दिए हैं कि सभी उम्मीदवारों को सुरक्षा मिले।"

Web Title: Jammu Kashmir Vidhan Sabha Chunav Date 2024 90 constituencies 74 General, 9 ST and 7 SC, total number of voters 87.09 lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे