जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर, CRPF का एक जवान शहीद

By विनीत कुमार | Updated: June 23, 2020 07:01 IST2020-06-23T07:01:23+5:302020-06-23T07:01:23+5:30

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने आज सुबह एक एनकाउंटर में दो आतंकियों को मार गिराया है। इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।

Jammu Kashmir two unidentified terrorists killed in Pulwama Bandzoo Search operation underway | जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर, CRPF का एक जवान शहीद

पुलवामा में एनकाउंटर में मारे गए दो आतंकी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsजम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़, दो आतंकी मारे गए हैंमंगलवार सुबह मुठभेड़ शुरू हुई, फिलहाल मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकियो के मारे जाने की खबर है। यह मुठभेड़ पुलवामा के बांदजू इलाके में हुई है। सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है। मारे गए आतंकियों की अभी पहचान नहीं हो सकी है।

इस मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हुआ है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार एनकाउंटर के दौरान जवान को गोली लगने के बाद अस्पताल पहुंचाया गया था। हालांकि, उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। मारे गये आतंकियों से 2 एके-47 रायफल मिले हैं।


इससे पहले सोमवार रात भी पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर पर ग्रेनेड हमला किया था लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों ने बताया कि गोला शिविर के पास फटा। पुलिस अधिकारियों ने कहा, ‘रात करीब साढ़े आठ बजे त्राल क्षेत्र के बाटागुंड में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के शिविर पर ग्रेनेड दागा।’ अधिकारियों के मुताबिक सीआरपीएफ कर्मियों ने इस विस्फोट के बाद हवा में गोलियां चलाई। इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार सुरक्षाबल आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं। रविवार को भी श्रीनगर और कुलगाम जिलों में 24 घंटे के दौरान सुरक्षा बलों के साथ दो मुठभेड़ों में एक पाकिस्तानी नागरिक समेत चार आतंकवादी मारे गए थे।

मारे गए आतंकवाादियों में शकूर फारूक लैंगू भी शामिल था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार वह इस साल 20 मई को सूरा इलाके में बीएसएफ के दो जवानों की हत्या में शामिल था, जिनमें से एक जवान से छीनी गई एके राइफल भी मुठभेड़ स्थल से बरामद हुई। 

Web Title: Jammu Kashmir two unidentified terrorists killed in Pulwama Bandzoo Search operation underway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे