कुलगाम में दो आतंकी ढेर, मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोलाबारूद बरामद

By सुरेश एस डुग्गर | Published: January 4, 2022 03:56 PM2022-01-04T15:56:34+5:302022-01-04T15:57:55+5:30

श्रीनगर में सुरक्षा बलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ों में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कुख्यात और वांछित आतंकी सलीम पारे समेत दो आतंकवादी मारे गये थे।

jammu kashmir Two terrorists killed Kulgam arms and ammunition recovered encounter site | कुलगाम में दो आतंकी ढेर, मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोलाबारूद बरामद

सुरक्षाबलों ने भारी हथियारों का इस्तेमाल करते हुए एक के बाद एक दूसरों को ढेर कर दिया। (file photo)

Highlightsपुलिस ने बताया कि मारा गया दूसरा आतंकी पाकिस्तानी नागरिक है।बाहरी इलाके हरवान में तलाशी अभियान शुरू किया।आतंकवादी ने सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध गोलीबारी की।

जम्मूः भयानक सर्दी के कारण पहाड़ों से नीचे उतरे आतंकियों को ढेर करना सुरक्षाबलों के लिए आसान हो गया है। इसी क्रम में सुरक्षाबलों ने आज भी कुलगाम के ओके गांव में में दो आतंकियों को मार डाला।

 

आतंकवादियों को मार गिराने से पहले सुरक्षाबलों ने उन्हें कई बार आत्मसमर्पण के लिए कहा परंतु उन्होंने हथियार डालने के बजाय सुरक्षाबलों पर गोलीबारी का सिलसिला जारी रखा। ये दोनों आतंकवादी एक मकान में छिपे हुए थे। बार-बार अपील करने के बाद भी जब आतंकवादी बाहर नहीं निकलते तो सुरक्षाबलों ने भारी हथियारों का इस्तेमाल करते हुए एक के बाद एक दूसरों को ढेर कर दिया।

कल भी लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष कमांडर समेत दो आतंकियों को मार डाला गया था। जानकारी के अनुसार मंगलवार तड़के हल्की बर्फबारी के बीच उन्हें कुलगाम के ओके गांव में कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली। सूचना मिलते ही सुरक्षाकर्मी गांव में पहुंच गए और आतंकियों की तलाश से पूर्व उन्होंने गांव की घेराबंदी कर ली।

जैसे ही उन्होंने तलाशी अभियान शुरू किया तभी एक मकान में छिपे कुछ आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई से पहले आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने का मौका दिया परंतु हर बार उन्होंने इसका जवाब गोलीबारी से किया।

मारे गए आतंकवादियों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है परंतु सूत्रों के अनुसार ये दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से संबंधित बताए जाते हैं। यही नहीं मारे गए आतंकवादियों में एक जिला कमांडर बताया जाता है। हालांकि पुलिस ने अभी तक अधिकारिक तौर पर इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। मुठभेड़ स्थल से हथियार व गोलाबारूद भी बरामद हुआ है।

Web Title: jammu kashmir Two terrorists killed Kulgam arms and ammunition recovered encounter site

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे