जम्मू कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, एक शॉपिंग मॉल के पास से दो आतंकवादी गिरफ्तार, पांच किलो आईईडी बरामद

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: June 27, 2021 22:34 IST2021-06-27T16:44:51+5:302021-06-27T22:34:14+5:30

जम्मू के नरवाल इलाके में पांच किलो आईईडी के साथ दो आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं। आतंकियों के कब्जे से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।

Jammu Kashmir two terrorists arrested near a shopping mall and five kg IED recovered | जम्मू कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, एक शॉपिंग मॉल के पास से दो आतंकवादी गिरफ्तार, पांच किलो आईईडी बरामद

फाइल फोटो

Highlightsजम्मू के नरवाल इलाके में पांच किलो आईईडी के साथ दो आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं। आतंकियों के कब्जे से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। आतंकवादियों की गिरफ्तार से जम्मू शहर में एक बड़ी आतंकी साजिश को विफल कर दिया गया है। 

जम्मूः जम्मू के नरवाल इलाके में पांच किलो आईईडी के साथ दो आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं। आतंकियों के कब्जे से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। आतंकवादियों को समय पर गिरफ्तार कर जम्मू शहर में एक बड़ी आतंकी साजिश को टाल दिया गया है। आतंकियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

जम्मू पुलिस ने शहर के बाहरी इलाके में एक प्रमुख शापिंग माल के पास से दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। पुलिस को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसी के आधार पर पुलिस ने आप्रेशन शुरू किया। आतंकी शहर में हमले को अंजाम देने से पहले प्रमुख प्रतिष्ठानों की रेकी कर रहे थे।

पकड़े गए आतंकी का संबंध लश्कर-ए-तैयबा से निकले संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट से हैं जिसकी पहचान नदीम उल हक निवासी बनिहाल के रूप में हुई है। नदीम को एसओजी की टीम ने पुख्ता सूचना के आधार पर भठिंडी के मलिक मार्केट कांप्लेक्स से दबोचा है। नदीम के साथ उसका एक और साथी भी पकड़ा गया है। जिसे पाकिस्तान के मुलतान का निवासी बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने दूसरी आतंकी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है।

बड़ा आतंकी हमला टल गया

हालांकि डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि जम्मू पुलिस ने 5 से 6 किलोग्राम वजन का एक और आईईडी बरामद किया है। यह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के गुर्गे से बरामद की गई है। इसे किसी भीड़-भाड़ वाली जगह पर लगाया जाना था। इस रिकवरी से बड़ा आतंकी हमला टल गया है। नदीम से एसओजी के अधिकारी पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि बरामद आइईडी उसने कहां लगानी थीं और उसे इस काम के लिए जम्मू भेजने वाले उसके आका कौन हैं।

पहले भी नाकाम हो चुकी है साजिश

इससे पहले भी जम्मू में आतंकी संगठनों ने आइईडी धमाके करवाने का प्रयास किया था लेकिन पुलिस ने उन्हें नाकाम बना दिया। इससे पहले 14 फरवरी को भी जम्मू पुलिस ने अल बदर आतंकी संगठन के आतंकी सोहेल बशीर निवासी पुलवामा को सात किलो आइईडी  के साथ रघुनाथ बाजार से पकड़ा गया था। वह जम्मू में रहकर शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों की रैकी कर रहा था। सोहेल चंडीगढ़ में नर्सिंग का छात्र था और उसे पाकिस्तान में बैठे उसके आकाओं ने जम्मू दहलाने के लिए आइईडी सौंपी थी।

 

Web Title: Jammu Kashmir two terrorists arrested near a shopping mall and five kg IED recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे