जम्मू-कश्मीर: एलओसी पार से हथियार, गोला बारूद और मादक पदार्थ लेकर आ रहे तीन घुसपैठी पकड़े गए, एक जख्मी

By सुरेश एस डुग्गर | Published: May 31, 2023 11:38 AM2023-05-31T11:38:48+5:302023-05-31T11:50:28+5:30

भारतीय सेना ने पुंछ जिले के खड़ी करमारा में बुधवार को तीन घुसपैठियों को पकड़ा। ये सभी सीमा पार से हथियार, गोला बारूद और मादक पदार्थ लेकर आ रहे थे।

Jammu Kashmir: three terrorists carrying arms, ammunition and drugs from across LoC caught alive, one injured | जम्मू-कश्मीर: एलओसी पार से हथियार, गोला बारूद और मादक पदार्थ लेकर आ रहे तीन घुसपैठी पकड़े गए, एक जख्मी

एलओसी के पास से तीन घुसपैठी पकड़े गए

जम्मू: सेना ने एलओसी से सटे पुंछ जिले के खड़ी करमारा में चेतन फारवर्ड पोस्ट के पास उन तीन घुसपैठियों को जिन्दा पकड़ लिया जो उस पार से हथियार, गोला बारूद और मादक पदार्थ लेकर आ रहे थे।

इनमें से एक जख्मी भी हुआ है क्योंकि सेना की चेतावनी को नजरअंदाज कर उन्होंने भागने का प्रयास किया था। जवाबी गोलीबारी में सेना का एक जवान भी जख्मी हो गया है। घायल जवान की पहचान जसप्रीत सिंह के तौश्र पर की गई है।

सेना प्रवक्ता ने बताया कि संदिग्ध घुसपैठ के प्रयास के दौरान दोनों ओर से गोलीबारी के बाद तलाशी अभियान के बाद इन तीनों को पकड़ लिया गया। प्रवक्ता का कहना है कि उन्हें आशंका है कि एक से दो आतंकी वापस भागने में कामयाब रहे हैं।

तीनों स्थानीय बताए जाते हैं जो उस पार कब गए यह पता लगाया जा रहा है। इनके नाम मोहम्मद रियाज, मोहम्मद फारूक और मोहम्मद जुबैर हैं। इसमें से फारूक घायल है। सभी करमाड़ा के रहने वाले हैं। इन लोगों के पास से हथियार मिले हैं।

इनके पास एक एके 47 बंदूक, एक मैग्जीन, एके47 के 10 राउंड, 2 पिस्टल, 4 पिस्टल की मैग्जीन, पिस्टल के 70 राउंड, 6 ग्रेनेड, हेरोइन जैसे पदार्थ के 20 पैकेट और एक 10 किलो की आईईडी मिली है।

Web Title: Jammu Kashmir: three terrorists carrying arms, ammunition and drugs from across LoC caught alive, one injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे