जम्मू-कश्मीरः त्राल में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में मारे गये जैश के 3 आतंकी

By विनीत कुमार | Updated: October 22, 2019 20:45 IST2019-10-22T20:43:25+5:302019-10-22T20:45:45+5:30

दक्षिण कश्मीर के त्राल इलाके में इन आतंकियों को मारा गया है। पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह के अनुसार ये तीन आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे।

Jammu Kashmir: Three Jaish e Mohammed terrorists killed in encounter in Kashmir's Tral area | जम्मू-कश्मीरः त्राल में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में मारे गये जैश के 3 आतंकी

कश्मीर: त्राल में मारे गये जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी (फाइल फोटो)

Highlightsकश्मीर: त्राल में एक मुठभेड़ में मारे गये तीन आतंकीतीनों आतंकवादी पाकिस्तान में स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मंगलवार शाम बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब एक मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया। मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण कश्मीर के त्राल इलाके में इन आतंकियों को मारा गया है। पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह के अनुसार ये तीन आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे।

मारे गये आतंकियों से बड़ी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद हुए हैं। सिंह ने बताया कि ये आतंकवादी इस साल अगस्त में गुज्जर समुदाय से ताल्लुक रखने वाले दो भाइयों की हत्या के लिए कथित रूप से जिम्मेदार थे। खबर लिखे जाने तक इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी है।

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाये जाने के बाद से ही आतंकी राज्य में हिंसा फैलाने की कोशिश में जुटे हैं। पिछले हफ्ते तीन प्रवासी मजदूरों की हत्या की भी खबरें आई थी। यह बात भी सामने आती रही है कि पाकिस्तान की ओर से लगातार घुसपैठ की कोशिश हाल में होती रही है। हालांकि, भारत ने भी बराबर जवाब दिया है।

गौरतलब है कि रविवार को सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने बताया था कि जम्मू कश्मीर के तंगधार और केरन सेक्टर के दूसरी तरफ भारतीय सेना द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में छह से 10 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और तीन आतंकी शिविर नष्ट कर दिये गए।

Web Title: Jammu Kashmir: Three Jaish e Mohammed terrorists killed in encounter in Kashmir's Tral area

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे