जम्मू कश्मीर: पुंछ में नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी में तीन नागरिक घायल

By भाषा | Updated: April 12, 2019 16:49 IST2019-04-12T16:49:51+5:302019-04-12T16:49:51+5:30

पाकिस्तान पुंछ में नियंत्रण रेखा पर रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने के लिए भारी हथियार और 120 एमएम के मोर्टार बमों का इस्तेमाल कर रहा है जिसके कारण लोगों को घरों के भीतर रहने की सलाह दी गई है।

Jammu Kashmir: Three civilians injured in gunbattle on Line of Control in Poonch | जम्मू कश्मीर: पुंछ में नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी में तीन नागरिक घायल

पाकिस्तान की गोलाबारी में दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Highlightsपाकिस्तान की गोलाबारी में दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पाकिस्तानी सेना अक्सर रिहायशी इलाकों को निशाना बनाती है इसलिए छप्परियां-स्वजियां इलाके के लोग अपनी सुरक्षा के लिए बंकर बनाने की मांग कर रहे हैं।

पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए शुक्रवार को मोर्टार से गोले दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की जिसमें दो महिलाओं समेत तीन नागरिक घायल हो गए। भारतीय सेना ने भी इसका कड़ा जवाब दिया।

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान पुंछ में नियंत्रण रेखा पर रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने के लिए भारी हथियार और 120 एमएम के मोर्टार बमों का इस्तेमाल कर रहा है जिसके कारण लोगों को घरों के भीतर रहने की सलाह दी गई है। रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा, ‘‘सुबह करीब साढ़े आठ बजे पाकिस्तानी सेना ने पुंछ के स्वजियां सेक्टर में बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और नियंत्रण रेखा पर मोर्टार से गोले दागे तथा छोटे हथियारों से गोलीबारी की।’’

उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने भी इसका कड़ा जवाब दिया। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की गोलाबारी में दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिलाओं की पहचान छप्परियां गांव की 19 वर्षीय तस्वीर अख्तर और 18 वर्षीय शबीना अख्तर के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि छप्परियां-स्वजियां अग्रिम क्षेत्र में गनी मीर के मकान को नुकसान पहुंचा। पाकिस्तानी सेना अक्सर रिहायशी इलाकों को निशाना बनाती है इसलिए छप्परियां-स्वजियां इलाके के लोग अपनी सुरक्षा के लिए बंकर बनाने की मांग कर रहे हैं। छप्परियां गांव के अब्दुल राशिद ने कहा कि हम सीमा के करीब जीरो लाइन पर रह रहे हैं लेकिन हमारे पास बंकर जैसी कोई सुरक्षित व्यवस्था नहीं है।

पाकिस्तानी सेना ने गत शुक्रवार को दिगवार सेक्टर में अग्रिम इलाके में नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी की जिसमें दो लोग घायल हो गए थे। 

Web Title: Jammu Kashmir: Three civilians injured in gunbattle on Line of Control in Poonch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे