कश्मीर में आतंकियों की बढ़ी जुर्रत! धमकियों का दौर तेज, अब भाजपा नेता और सिख समुदाय भी निशाने पर

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: December 23, 2022 13:46 IST2022-12-23T13:39:40+5:302022-12-23T13:46:29+5:30

कश्मीर में आतंकियों ने अब सिख समुदाय के लोगों को कश्मीर छोड़ने की धमकी दी है। भाजपा के भी करीब डेढ़ दर्जन नेताओं के नामों की सूची इंटरनेट पर जारी करते हुए उन्हें परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है।

Jammu Kashmir terrorists threatens BJP leaders and Sikh community | कश्मीर में आतंकियों की बढ़ी जुर्रत! धमकियों का दौर तेज, अब भाजपा नेता और सिख समुदाय भी निशाने पर

कश्मीर में आतंकी दे रहे हैं भाजपा नेता और सिख समुदाय को धमकी (फाइल फोटो)

Highlightsकश्मीर में भाजपा के करीब डेढ़ दर्जन नेताओं के नामों की सूची इंटरनेट पर जारी कर आतंकियों ने दी धमकीआतंकियों ने सिखों को कश्मीर छोड़ने की धमकी भी दी है, आतंकी संगठन टीआरएफ की ओर से जारी की गई है धमकी।इंटरनेट पर जारी सूची में नेताओं के नाम, घर और क्षेत्र सहित टेलीफोन नबंर तक का ब्योरा दिया गया है।

जम्मू: कश्मीर में आतंकी धमकियों ने तेजी पकड़ ली है। आतंकियों ने अब कश्मीर में रहने वाले सिख समुदाय के लोगों को कश्मीर छोड़ने की धमकी देने के साथ ही भाजपा के करीब डेढ़ दर्जन नेताओं के नामों की सूची इंटरनेट पर जारी करते हुए कथित तौर पर परिणाम भुगतने की बात कही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, विस्थापित कश्मीरी हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के बाद गुरुवार देर रात को आतंकी गुटों ने कश्मीर में सक्रिय 18 भाजपा नेताओं की भी 'हिटलिस्ट' जारी कर दी।

आतंकियों ने सिखों को कश्मीर छोड़ने की धमकी भी दी है। आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने पुलवामा जिले के दिवर त्राल इलाके में रहने वाले सिखों को निशाना बनाने की धमकी दी है।

टीआरएफ जिसे लश्कर-ए- तैयबा का हिट स्क्वाड माना जाता है, ने अपने आनलाइन मुखपत्र कश्मीर फाइट पर भाजपा नेताओं की हिटलिस्ट जारी की है। इसमें सभी नेताओं के नाम, घर और क्षेत्र व टेलीफोन नबंर तक का ब्योरा दिया है।

पुलिस ने सिखों को दी गई धमकी की घटना पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टीआरएफ ने एक पत्र जारी किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। अवंतीपोरा के एसएसपी मोहम्मद यूसुफ चौधरी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। समुदाय के लोगों के साथ भी लगातार संपर्क बना हुआ है। इस क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। 

बता दें कि इससे पहले आतंकियों ने कश्मीरी पंडितों और गैर स्थानीय लोगों को निशाना बनाने की धमकी दी थी। 

बौखलाए आतंकी संगठन ने कहा कि यह तो एक छोटी सूची है। आतंकियों ने अपनी धमकी में कहा कि कुछ घटिया सोच वाले स्थानीय लोग कश्मीरियों की कुर्बानियों का सौदा कर रहे हैं। यहां सरकार इनका इस्तेमाल कर रही है।

Web Title: Jammu Kashmir terrorists threatens BJP leaders and Sikh community

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे