जम्मू-कश्मीरः आतंकियों ने एक और प्रवासी नागरिक को मारी गोली, सैनिकों गोलीबारी में दो नागरिक जख्मी

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: April 7, 2022 19:23 IST2022-04-07T19:22:36+5:302022-04-07T19:23:54+5:30

jammu Kashmir: पुलवामा के यादर गांव में चालक सोनू शर्मा पर अचानक आतंकियों ने हमला कर उसे घायल कर दिया।

jammu Kashmir terrorists migrant civilian shot Yadar village Pulwama two civilians injured soldiers firing | जम्मू-कश्मीरः आतंकियों ने एक और प्रवासी नागरिक को मारी गोली, सैनिकों गोलीबारी में दो नागरिक जख्मी

एक सप्ताह में प्रवासी नागरिकों पर यह हमले की चौथी घटना है।

Highlightsस्थानीय नागरिक नजदीकी अस्पताल में ले गए हैं जहां उसकी उपचार जारी है।हंदवाड़ा में वीरवार को उस समय सैन्यकर्मियों को कथित तौर पर आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी।घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव बना हुआ है।

जम्मूः आतंकियों ने एक बार फिर एक प्रवासी नागरिक को गोली मार कर जख्मी कर दिया। एक सप्ताह में प्रवासी नागरिकों पर यह हमले की चौथी घटना है। जबकि एक अन्य घटना में नमाज अता कर रहे नमाजियों की फोटो खींचने वाले सेना के जवानों के साथ हुए बवाल के बाद सैनिकों द्वारा की गई गोलीबारी में  दो नागरिक जख्मी हो गए।

आतंकियों ने पुलवामा में गैर स्थानीय चालक को गोली मारी। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। चालक की पहचान सोनू शर्मा पुत्र बनारसी शर्मा निवासी पठानकोट के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, पुलवामा के यादर गांव में चालक सोनू शर्मा पर अचानक आतंकियों ने हमला कर उसे घायल कर दिया।

आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग में एक गोली सीधा सोनू शमा्र की दाहिनी जांघ में जा घुसी। उसे तुरंत सुरक्षाबल और स्थानीय नागरिक नजदीकी अस्पताल में ले गए हैं जहां उसकी उपचार जारी है। दूसरी ओर उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में वीरवार को उस समय सैन्यकर्मियों को कथित तौर पर आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी।

जब एक मस्जिद में नमाज के लिए जमा हुए नमाजियों की फोटो खींच रहे सैनिकों को रोका। इस पर वहां दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई और कुछ लोगों ने सैन्य कर्मियों के साथ मारपीट शुरु कर दी। स्थिति को बिगड़ते देख जवानों ने गोली चला दी। इसमें दो लोग घायल हो गए।

इस घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव बना हुआ है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस घटना के प्रति अनभिज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है। इसी बीच अस्पताल में उपचाराधीन घायल नागरिकों की पहचान अब्दुल अहद मीर और मुनीब अहमद सोफी के रूप में हुई है।

Web Title: jammu Kashmir terrorists migrant civilian shot Yadar village Pulwama two civilians injured soldiers firing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे