हाइवे पर आईईडी को किया नष्ट, पाक गोलाबारी में एक नागरिक जख्मी, जवानों के काफिले को निशाना बनाना था

By सुरेश एस डुग्गर | Published: August 4, 2020 06:28 PM2020-08-04T18:28:59+5:302020-08-04T18:28:59+5:30

आईईडी को नष्ट करने के लिए कुछ दूर तक हाइवे पर वाहनों की आवाजाही को भी बंद किया गया था। इस इलाके को घेर कर सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है ताकि पता किया जा सके कि आतंकियों की तरफ से और आईईडी तो नहीं लगाई गई है।

Jammu Kashmir terrorists IED destroyed highway civilian injured Pak shelling targeting convoy of soldiers | हाइवे पर आईईडी को किया नष्ट, पाक गोलाबारी में एक नागरिक जख्मी, जवानों के काफिले को निशाना बनाना था

आईईडी का पता लगने के बाद हाईवे को बंद कर दिया गया। दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही को बंद किया गया।

Highlightsजानकारी के अनुसार सेना की आरओपी ने सुबह गश्त के दौरान बारामुल्ला जिले के टप्पन इलाके में आईईडी को लगाया हुआ था। पेट्रोल पंप के पास आईईडी फिट की गई थी। इस श्रीनगर बारामुल्ला हाइवे पर सुबह सेना के वाहनों का काफिला गुजरता है।नुकसान पहुंचाने के इरादे से आईईडी को लगाया गया था लेकिन आरओपी ने देख लिया।

जम्मूः बारामुल्ला श्रीनगर हाईवे पर आतंकियों ने सेना को बड़ा नुकसान पहुंचाने के इरादे से आईईडी को लगाया हुआ था। इसका मकसद जवानों के काफिले को निशाना बनाने का था लेकिन समय रहते इसे नष्ट कर दिया गया। जबकि पाक सेना ने एलओसी पर जमकर गोलाबारी की तो एक नागरिक जख्मी हो गया।

आईईडी को नष्ट करने के लिए कुछ दूर तक हाइवे पर वाहनों की आवाजाही को भी बंद किया गया था। इस इलाके को घेर कर सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है ताकि पता किया जा सके कि आतंकियों की तरफ से और आईईडी तो नहीं लगाई गई है।

जानकारी के अनुसार सेना की आरओपी ने सुबह गश्त के दौरान बारामुल्ला जिले के टप्पन इलाके में आईईडी को लगाया हुआ था। पेट्रोल पंप के पास आईईडी फिट की गई थी। इस श्रीनगर बारामुल्ला हाइवे पर सुबह सेना के वाहनों का काफिला गुजरता है। उसे नुकसान पहुंचाने के इरादे से आईईडी को लगाया गया था लेकिन आरओपी ने देख लिया।

आईईडी का पता लगने के बाद हाईवे को बंद कर दिया गया। दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही को बंद किया गया। उसके बाद सेना की टीम ने बम निरोधक दस्ते को बुलाया। काफी मेहनत के बाद आईईडी को नष्ट कर दिया गया। उसका धमाका काफी जोरदार था जोकि काफी दूर तक सुनाई दिया। बाद में पूरे इलाके में सेना ने सर्च आपरेशन चलाया ताकि देखा जा सके कि कही और तो आईईडी नहीं लगाई गई है।

इस बीच पुंछ के कृष्णाघाटी सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए मोर्टार दागे। इस गोलाबारी में एक स्थानीय नागरिक भी घायल हुआ है। वहीं भारतीय जवान भी इस गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। घायल नागरिक को जिला पुंछ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों और से अभी भी रूक-रूककर गोलाबारी हो रही है।

Web Title: Jammu Kashmir terrorists IED destroyed highway civilian injured Pak shelling targeting convoy of soldiers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे