जम्मू-कश्मीरः बडगाम में दो मजदूरों को गोली मारी, एक प्रवासी मजदूर की मौत, दूसरा गंभीर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 2, 2022 22:49 IST2022-06-02T22:36:51+5:302022-06-02T22:49:48+5:30

बडगाम के जुदुर इलाके में एक ईंट भट्ठे में काम कर रहे 2 बाहरी मजदूरों पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से एक ने दम तोड़ दिया।

jammu kashmir Terrorists fired 2 punjab labourers working Brick Kiln Budgam shifted hospital one among succumbed Police | जम्मू-कश्मीरः बडगाम में दो मजदूरों को गोली मारी, एक प्रवासी मजदूर की मौत, दूसरा गंभीर

घायल मजदूरों को एक अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल भेज दिया गया। 

Highlightsपहचान दिलकश और गुरी के रूप में हुई है।यह घटना रात में करीब 9.10 बजे हुई।पुलिस ने इलाके को घेर लिया है।

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकवादियों ने बृहस्पतिवार की रात दो मजदूरों को गोली मार दी। बडगाम के जुदुर इलाके में एक ईंट भट्ठे में काम कर रहे 2 बाहरी मजदूरों पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से एक ने दम तोड़ दिया।

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकवादियों की गोलीबारी के शिकार दो श्रमिकों में से एक बिहार के दिलखुश कुमार (17) की इलाज के दौरान मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बडगाम के जुदुर इलाके के बापोरा में हुई इस घटना में एक श्रमिक के कंधे में गोली लगी थी, जबकि दूसरे की हथेली में चोट आयी है। उनकी पहचान दिलकश और गुरी के रूप में हुई है।

यह घटना रात में करीब 9.10 बजे हुई। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और घटना में शामिल आतंकवादियों की तलाश कर रही है। घायल मजदूरों को एक अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल भेज दिया गया। 

Web Title: jammu kashmir Terrorists fired 2 punjab labourers working Brick Kiln Budgam shifted hospital one among succumbed Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे