अनंतनाग में मुठभेड़ के बाद जख्मी हालत में आतंकी पकड़ा, सीआरपीएफ का जवान घायल
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: December 17, 2020 20:26 IST2020-12-17T20:22:57+5:302020-12-17T20:26:15+5:30
जम्मू-कश्मीरः अनंतनाग के गुंडबाबा क्षेत्र में हिजबुल मुजाहिदीन के स्थानीय आतंकी को सुरक्षाबलों ने संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में पकड़ लिया।

सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को जिन्दा तो गिरफ्तार कर लिया पर वह जख्मी हो गया था।
जम्मूः कश्मीर में आतंकियों के साथ हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को जिन्दा तो गिरफ्तार कर लिया पर वह जख्मी हो गया था।
दिन में आतंकियों ने दो जगहों पर हमले कर सभी को चौंकाआ भी है। अनंतनाग के गुंडबाबा क्षेत्र में हिजबुल मुजाहिदीन के स्थानीय आतंकी को सुरक्षाबलों ने संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में पकड़ लिया। आतंकी के पेट में गोली लगी थी, जिसे सुरक्षाबलों ने तुरंत एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
आतंकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उसकी पहचान जहीर अब्बास लोन निवासी पुलवामा के तौर पर हुई है। दूसरी ओर अनंतनाग जिले के बिजबिहाड़ा इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड हमला किया। इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है, जिसकी पहचान 40वीं बटालियन के पाटिल पद्माकर के रूप में हुई है।
आतंकियों ने बिजबिहाड़ा में जिस स्थान पर ग्रेनेड हमला किया वहां से करीब डेढ़ किमी की दूरी पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन रैली कर रहे थे। वहीं दूसरा हमला पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में हुआ। अवंतीपोरा के कदलबल में जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानो पर आतंकियों ने फायरिंग की, जिसका जवानों द्वारा भी जवाब दिया गया। इसके बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। इस हमले में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है।