श्रीनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी, लश्कर-ए-तैयबा और टीआरएफ के तीन आतंकी अरेस्ट, 3 हैंड ग्रेनेड, 10 राउंड पिस्टल की गोलियां और 25 राउंड एके 47 की गोलियां बरामद

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: August 4, 2023 18:55 IST2023-08-04T18:52:59+5:302023-08-04T18:55:21+5:30

चेकप्वाइट पर पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन से जुड़े तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया। आतंकियों की पहचान इमरान अहमद नजर, वसीम अहमद मुट्टा, वकील अहमद भट्ट के रूप में हुई है। 

jammu kashmir Srinagar police three terrorists of Lashkar-e-Taiba and TRF arrested 3 hand grenades, 10 rounds of pistol bullets and 25 rounds of AK 47 were recovered | श्रीनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी, लश्कर-ए-तैयबा और टीआरएफ के तीन आतंकी अरेस्ट, 3 हैंड ग्रेनेड, 10 राउंड पिस्टल की गोलियां और 25 राउंड एके 47 की गोलियां बरामद

photo-lokmat

Highlightsटीआरएफ के सक्रिय आतंकवादियों से विस्फोटक पदार्थ और गोला बारूद ले रहे थे।पुलिस ने इन आतंकियों के खिलाफ एक्शन लिया है उससे एक बड़ा आतंकी खतरा टल गया है। 

जम्मूः श्रीनगर पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और टीआरएफ के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन तीनों को श्रीनगर के नाटिपोरा इलाके से गिरफ्तार किया है।

दरअसल पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी। इस बाबत पुलिस ने एक्शन लेते हुए एक छोटी टीम को हरनबल नाटिपोर में तैनात किया। एक चेकप्वाइट पर पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन से जुड़े तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया। इन आतंकियों की पहचान इमरान अहमद नजर, वसीम अहमद मुट्टा, वकील अहमद भट्ट के रूप में हुई है। 

जांच में यह पता चला है कि तीनों आतंकवादी श्रीनगर शहर में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए टीआरएफ से जुड़े और टीआरएफ के सक्रिय आतंकवादियों से विस्फोटक पदार्थ और गोला बारूद ले रहे थे। पुलिस को मिली सूचना के बाद जिस तरह पुलिस ने इन आतंकियों के खिलाफ एक्शन लिया है उससे एक बड़ा आतंकी खतरा टल गया है। 

तीनों आतंकी बारामुल्‍ला, कमरवाड़ी और पाजलपोरा बिजबेहरा के रहने वाले हैं। तीनों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने इनके पास से 3 हैंड ग्रेनेड, 10 राउंड पिस्टल की गोलियां और 25 राउंड एके 47 की गोलियां बरामद की है। साथ ही अन्य सामग्रियां भी इनके पास से बरामद की गई हैं।

बता दें कि गिरफ्तार हुआ एक आतंकी वकील अहमद भट्ट पहले प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आईएसजेके के साथ जुड़ा एक सक्रिय आतंकी था। वह दो साल से जेल में बंद था और हाल ही में जमानत पर सेंट्रल जेल से रिहा हुआ था।

Web Title: jammu kashmir Srinagar police three terrorists of Lashkar-e-Taiba and TRF arrested 3 hand grenades, 10 rounds of pistol bullets and 25 rounds of AK 47 were recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे