जम्मू कश्मीरः पांच महीने बाद SMS सेवाएं बहाल, कॉलेज और अस्पतालों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट भी शुरू
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 1, 2020 10:41 IST2020-01-01T08:35:51+5:302020-01-01T10:41:34+5:30
मोबाइल इंटरनेट के अलावा अधिकतर सेवाएं प्रतिबंध के एक सप्ताह के भीतर जम्मू में शुरू कर दी गई थीं लेकिन कश्मीर में लैंडलाइन और पोस्ट पेड सेवा कई चरणों में बहाल की गई।

जम्मू कश्मीरः पांच महीने बाद SMS सेवाएं बहाल, कॉलेज और अस्पतालों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट भी शुरू
साढ़े चार महीने बाद 31 दिसंबर की आधीर रात से कश्मीर में सरकारी अस्पतालों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा और सभी मोबाइल फोन पर एसएमएस सेवा बहाल कर दी गई है। यह कदम नववर्ष के आगमन के साथ उठाया गया है। हालाँकि मोबाइल इंटरनेट के अलावा अधिकतर सेवाएं प्रतिबंध के एक सप्ताह के भीतर जम्मू में शुरू कर दी गई थीं लेकिन कश्मीर में लैंडलाइन और पोस्ट पेड सेवा कई चरणों में बहाल की गई।
जम्मू कश्मीर प्रशासन के प्रवक्ता रोहित कंसल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘सभी सरकारी अस्पतालों में 31 दिसंबर मध्यरात्रि से इंटरनेट सेवा और सभी मोबाइल फोन पर पूरी तरह से एसएमएस सेवा बहाल करने का निर्णय लिया गया है।’’ यह कदम नववर्ष के आगमन के साथ उठाया गया है। कश्मीर में अभी मोबाइल पर इंटरनेट और प्री पेड मोबाइल सेवा बहाल होना बाकी है।
#JammuAndKashmir: SMS services restored in Kashmir valley from today. pic.twitter.com/A228Dzg5Jn
— ANI (@ANI) January 1, 2020
अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर में मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई गई थी। इस पाबंदी में धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीके से ढील दी जा रही है। पहले लैंडलाइन सेवाएं बहाल की गई और फिर पोस्टपेड मोबाइल फोन सेवाओं को शुरू किया गया। इसके बाद जम्मू में ब्राडबैंड इंटनेट को बहाल किया गया।
समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा से इनपुट्स लेकर