जम्मू-कश्मीर: शोपियां में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया

By विनीत कुमार | Updated: May 31, 2019 08:57 IST2019-05-31T08:57:13+5:302019-05-31T08:57:13+5:30

दो दिन पहले भी बुधवार को सुरक्षाबलों ने शोपियां में ही एक आतंकी को मारा था। इस घटना में एक सुरक्षाकर्मी और एक नागरिक को भी अपनी जान गंवानी पड़ी थी।

jammu kashmir Shopian encounter in Dragad Sugan area terrorist killed | जम्मू-कश्मीर: शोपियां में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर (फोटो-एएनआई)

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में शुक्रवार तड़के सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को एक मुठभेड़ में मार गिराया। सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ को शोपियां जिले के द्रागड सुगन एरिया में अंजाम दिया है। इससे पहले एक आतंकी के मारे जाने की खबर आई थी। फिलहाल, इस बारे में और विस्तृत जानकारी का इंतजार है। दो दिन पहले भी बुधवार को सुरक्षाबलों ने शोपियां में ही एक आतंकी को मारा था। 

इस घटना में एक सुरक्षाकर्मी और एक नागरिक को भी अपनी जान गंवानी पड़ी थी। दो दिन पहले हुई ये मुठभेड़ पिंजौर क्षेत्र में हुई थी। पुलिस के अनुसार आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया जबकि एक सुरक्षाकर्मी शहीद हो गया। इस घटना में एक नागरिक भी मारा गया।  



 

Web Title: jammu kashmir Shopian encounter in Dragad Sugan area terrorist killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे