कश्मीर को साल के अंत तक आतंकी मुक्त बनाने में जुटे सुरक्षाकर्मी, इस साल 100 से ज्यादा आतंकी ढेर, पिछले 24 दिनों में 22 को लगाया ठिकाने

By सुरेश एस डुग्गर | Published: July 24, 2021 04:37 PM2021-07-24T16:37:36+5:302021-07-24T16:42:34+5:30

सुरक्षाबलों के लिए कश्मीर में नया टारगेट अब वर्ष 2021 के अंत तक आतंकवाद का अंत करना है। इसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए सुरक्षाबल अब आतंकियों पर कहर बन कर टूट पड़े हैं।

Jammu Kashmir Security personnel engaged in making Kashmir terrorist free by the end of the year, this year more than 100 terrorists were killed | कश्मीर को साल के अंत तक आतंकी मुक्त बनाने में जुटे सुरक्षाकर्मी, इस साल 100 से ज्यादा आतंकी ढेर, पिछले 24 दिनों में 22 को लगाया ठिकाने

फाइल फोटो

Highlightsसुरक्षाबलों के लिए कश्मीर में नया टारगेट अब वर्ष 2021 के अंत तक आतंकवाद का अंत करना है। पिछले 24 दिनों के दौरान सुरक्षाबलों ने 22 आतंकियों को मार गिराने में सफलता हासिल की है। आतंकवादियों ने 13 नागरिकों की हत्या की है, जिनमें सुरक्षाबलों के परिवार को निशाना बनाया है। 

जम्मूः सुरक्षाबलों के लिए कश्मीर में नया टारगेट अब वर्ष 2021 के अंत तक आतंकवाद का अंत करना है। इसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए सुरक्षाबल अब आतंकियों पर कहर बन कर टूट पड़े हैं। यह कहर कितना है इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पिछले 24 दिनों के भीतर 22 आतंकियों को जहन्नुम का रास्ता दिखाया गया है और समाचार भेजे जाने के समय भी तीन से चार आतंकियों को ढेर करने की कवायद अंतिम चरण में थी।

पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह भी कहते थे कि कश्मीर में अनुमानतः 200 के करीब आतंकी मौजूद हैं। उन्हें उम्मीद थी कि अगर इसी तरह सुरक्षाबल आतंकियांं का सफाया करते रहे तो इस साल के अंत तक कश्मीर वादी आतंकियों से मुक्त हो जाएगी।

अधिकारियों के अनुसार, इस साल एक सौ के करीब आतंकियों का सफाया किया जा चुका है। जबकि इसी महीने मारे गए आतंकियों की संख्या 22 है। सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार, अगर देखा जाए तो जुलाई महीने में प्रतिदिन औसतन एक आतंकी की मौत हुई है।

इतना जरूर था कि सुरक्षाबलों को यह सफलताएं पाने के लिए शहादतें भी देनी पड़ी हैं। इस वर्ष 19 सुरक्षाकर्मी शहीद हो चुके हैं। जुलाई में 22 आतंकियों को मार गिराने के लिए मात्र एक सुरक्षाकर्मी की ही शहादत देनी पड़ी है।

आतंकियों ने इस साल अभी तक 13 नागरिकों की हत्याएं भी की हैं। नागरिकों की हत्याओं के क्रम के पीछे चौंकाने वाला तथ्य यह था कि आतंकियों ने इस बार पुलिसकर्मियों तथा उनके परिवारों को ही ज्यादा निशाना बनाया है।

Web Title: Jammu Kashmir Security personnel engaged in making Kashmir terrorist free by the end of the year, this year more than 100 terrorists were killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे