सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर करने की छेड़ी मुहिम, लंबू के बाद अब बाबर को भी किया ढेर

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: August 3, 2021 15:02 IST2021-08-03T14:59:59+5:302021-08-03T15:02:05+5:30

कश्मीर में स्थानीय आतंकियों को ताबड़तोड़ ढेर करने के बाद अब पाकिस्तानी आतंकवादियों की शामत आ गई है। सुरक्षाबलों ने अब भाड़े के आतंकियों अर्थात विदेशी आतंकियों को मार गिराने की मुहिम छेड़ी है, जिसके तहत दो दिनों में दो खतरनाक विदेशी आतंकियों को मार गिराया है।

Jammu Kashmir: Security forces launched a campaign to kill Pakistani terrorists, after Lambu, Babar was also killed | सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर करने की छेड़ी मुहिम, लंबू के बाद अब बाबर को भी किया ढेर

फाइल फोटो

Highlightsकश्मीर में स्थानीय आतंकियों को ताबड़तोड़ ढेर करने के बाद अब पाकिस्तानी आतंकवादियों की शामत आ गई है। सुरक्षाबलों ने दो दिनांं में दो खतरनाक विदेशी आतंकियों को मार गिराने में कामयाबी हासिल की है। पुलवामा के सूत्रधार लंबू के बाद सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी आतंकी बाबर को मार गिराया गया है। 

जम्मूः कश्मीर में स्थानीय आतंकियों को ताबड़तोड़ ढेर करने के बाद अब पाकिस्तानी आतंकवादियों की शामत आ गई है। सुरक्षाबलों ने अब भाड़े के आतंकियों अर्थात विदेशी आतंकियों को मार गिराने की मुहिम छेड़ी है, जिसके तहत दो दिनों में दो खतरनाक विदेशी आतंकियों को मार गिराया है। दो दिन पहले पुलवामा के सूत्रधार लंबू को मार डाला गया था और आज उस बाबर को मार गिराया गया जिसका कद आतंकी गुटों में लंबू की ही तरह का माना जाता था।

अधिकारियों ने बताया कि बांदीपोरा के चंदाजी इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के पाकिस्तानी आतंकी बाबर को मार गिराया है। अभी भी इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।

आतंकवादी के मारे जाने की पुष्टि करते हुए डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि गत 23-24 जुलाई की रात को बांडीपोरा के शोकबाबा के जंगलों में सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी आतंकवादी सारिक अल्ताफ समेत लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। उस दौरान यह आतंकी वहां से वहां से फरार होने में सफल रहा।

पुलिस, सीआरपीएफ और सेना का संयुक्त अभियान

पुलिस को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने मिलकर तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के साथ ही सुरक्षाबलों को आत्मसमर्पण करने का मौका भी दिया, जिसे आतंकियों ने ठुकरा दिया।

जवाबी कार्रवाई में आतंकी ढेर

सुरक्षाकर्मी उसी दौरान आतंकी की तलाश में अपना सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए थे। आज तड़के सुरक्षाबलों को सूत्रों से चांदजी इलाके में आतंकियों के देखे जाने की सूचना मिली। पुलिस की एक टीम, सेना की 26 असम और सीआरपीएफ के संयुक्त दल के साथ इलाके में पहुंची और आतंकवादियों की तलाश में अभियान शुरू कर दिया। आतंकी ने सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख उन पर गोलियां चलाना शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई से पहले पाकिस्तानी आतंकवादी को आत्मसमर्पण करने के लिए भी कहा गया परंतु वह नहीं माना। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आतंकवादी को मार गिराया।

Web Title: Jammu Kashmir: Security forces launched a campaign to kill Pakistani terrorists, after Lambu, Babar was also killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे