जम्मू कश्मीरः सुरक्षाबलों ने नार्को टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर आतंकियों के 12 मददगार पकड़े, लाखों की हेरोइन भी बरामद

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: June 19, 2021 16:45 IST2021-06-19T16:38:52+5:302021-06-19T16:45:53+5:30

दो महीनों के अंतराल के बाद एक बार फिर सुरक्षाबलों को नार्को टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने में कामयाबी मिली है।

Jammu Kashmir Security forces busted narco terror module and arrested 12 helpers of terrorists | जम्मू कश्मीरः सुरक्षाबलों ने नार्को टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर आतंकियों के 12 मददगार पकड़े, लाखों की हेरोइन भी बरामद

फाइल फोटो

Highlightsसुरक्षाबलों को नार्को टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने में कामयाबी मिली है।बारामुला में आतंकियां के 12 मददगारां को गिरफ्तार किया गया। सुरक्षाबलों ने 21.5 लाख रुपए की हेरोइन भी बरामद की है। 

जम्मूः दो महीनों के अंतराल के बाद एक बार फिर सुरक्षाबलों को नार्को टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने में कामयाबी मिली है। बारामुला में आतंकियों के 12 मददगारों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से हेरोइन के 11 पैकेट, चार पिस्टल, कई मैग्जीन, बीस कारतूस और एक लाख रुपये का चैक बरामद हुआ है। हेरोइन की कीमत 21.5 लाख रुपए की बताई जा रही है।

पुलिस को आतंकियों के मददगारों के सक्रिय होने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकियों के नार्को टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ। जिसमें आतंकियों के 12 मददगारों के पास से हेरोइन के 11 पैकेट के साथ ही हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ। साथ ही पुलिस ने कुछ वाहनों को भी सीज किया है। इनमें एक ट्रक, एक कार और एक स्कूटी शामिल है।

गिरफ्तार आतंकियों के मददगारों से पुलिस पूछताछ में जुटी है। संभावना जताई जा रही है कि इस मॉड्यूल का भंडाफोड़ होने से कई अहम राज व आतंकी साजिशों का पर्दाफाश होगा।

अप्रैल में भी सामने आया था मामला

अप्रैल महीने में कश्मीर के कुपवाड़ा में पाकिस्तान प्रायोजित नार्को टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ था। जिसमें आतंकियों के एक मददगार को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से नौ किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई। मॉड्यूल पाकिस्तान स्थित आतंकी संचालकों के संपर्क में था। साथ ही घाटी के सक्रिय आतंकवादियों के नशीली दवाओं के व्यापार और वित्तीय सहायता प्रदान करने में शामिल था।

Web Title: Jammu Kashmir Security forces busted narco terror module and arrested 12 helpers of terrorists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे